दक्षिण किच्छा सहकारी समिति में 11 पदों पर 46 नामांकन

जागरण संवाददाता, किच्छा : दक्षिण किच्छा किसान सहकारी समिति डायरेक्टर के चुनाव में 11 पदों के लिए 46

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 06:30 PM (IST) Updated:Mon, 24 Sep 2018 06:30 PM (IST)
दक्षिण किच्छा सहकारी समिति में 11 पदों पर 46 नामांकन
दक्षिण किच्छा सहकारी समिति में 11 पदों पर 46 नामांकन

जागरण संवाददाता, किच्छा : दक्षिण किच्छा किसान सहकारी समिति डायरेक्टर के चुनाव में 11 पदों के लिए 46 लोगों ने अपना नामांकन कराया। मंगलवार को नामांकन पत्रों पर आपत्ति व उनके निस्तारण के बाद प्रत्याशियों की स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

सोमवार को डायरेक्टर पद के लिए 51 पर्चों की बिक्री हुई। उसके सापेक्ष 46 लोगों ने 11 पदों के लिए नामांकन किया। सोमवार को नामांकन को लेकर गहमा गहमी का माहौल सुबह से ही बना हुआ था। समिति के चुनाव पर न्यायालय द्वारा रोक लगा दिए जाने के कारण किच्छा का चुनाव नहीं हो पाया था। सोमवार को वार्ड नंबर 01 किच्छा से सीताराम, विरेंद्र, वार्ड नंबर दो मिलक से राज रानी, गीता रानी, ऊषा रानी, वार्ड नंबर 03 दरऊ से रजब बानो, श्याम लाल, असमत बेगम, कमर जहां बेगम, ताहिर, वार्ड नंबर चार देवरिया से प्रताप ¨सह, वार्ड नंबर पांच पटेरी से सोमवती, सरोज, जीवन चंद्र, लालता प्रसाद, सतनाम ¨सह, मोती राम, मदन मोहन, विनोद चंद, टीका राम, बनवारी लाल, विरेंद्र ¨सह, वार्ड नंबर छह बडौरा से रणजीत ¨सह, जलील अहमद, वार्ड नंबर सात चुकटी से अशोक कुमार, भूपाल ¨सह, वार्ड नंबर आठ गिद्धपुरी से विष्णु दास, हरीश कुमार, जसवीर कौर, श्याम लाल, विष्णु दास, हरीश कुमार, भूपाल गिरी, रेवाचंद, तारा चंद, वार्ड नंबर नौ सिरोली कलां से मिसवाउद्दीन, गिरजा शंकर, जियाउद्दीन, वार्ड नंबर 10 सैंजना से रविकांत वर्मा, रविंद्र ¨सह, बूढ़ ¨सह, काशीराम, जीत ¨सह, वार्ड नंबर 11 आजादनगर से हंसराज, लक्ष्मण दास ने अपने नामांकन पत्र जमा किए। चुनाव अधिकारी राजकुमार शर्मा व सहायक चुनाव अधिकारी कार्तिक चंद विश्वास के दिशा निर्देशन में नामांकन की प्रक्रिया पूरी की गई चुनाव अधिकारी राजकुमार शर्मा ने बताया नामांकन पत्रों की जांच के बाद, मंगलवार को आपत्तियों पर सुनवाई के साथ उसके निस्तारण के बाद प्रत्याशियों की सूची चस्पा की जाएगी।

chat bot
आपका साथी