तालाब पर कब्जा कर मकान बनाने में 39 पर मुकदमा

जसपुर में तालाबों के अस्तित्व बचाने के लिए केंद्र एवं राज्य सरकारें क्या कुछ नहीं कर रही हैं इसके बाद भी अवैध कब्जे नहीं रुक रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Jan 2020 10:37 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jan 2020 06:16 AM (IST)
तालाब पर कब्जा कर मकान बनाने में 39 पर मुकदमा
तालाब पर कब्जा कर मकान बनाने में 39 पर मुकदमा

संवाद सूत्र जसपुर : तालाबों के अस्तित्व बचाने के लिए केंद्र एवं राज्य सरकारें क्या कुछ नहीं करतीं, लेकिन अवैध कब्जों पर विराम नहीं लग पा रहा है। 39 लोगों ने तालाब की जमीन पर अवैध कब्जा करके मकान बना लिए। मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर शिकायत के बाद सभी अवैध कब्जेदारों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंम मच गया है।

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कासमपुर स्थित 181, 183 एवं 185 खसरा नंबर की भूमि तहसील कार्यालय के अभिलेखों में तालाब के नाम से दर्ज है। गांव निवासी एक व्यक्ति ने तहसील प्रशासन से इस भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत की थी, लेकिन यहां से सुनवाई न होने पर उसने बीते दिनों मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर इसकी शिकायत की। वहां से संबंधित अधिकारी पर शिकायत पहुंचते ही एसडीएम ने इसकी समीक्षा कर क्षेत्र अंतर्गत राजस्व उपनिरीक्षक को मौके का निरीक्षक कर कब्जा करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए। मंगलवार देर सायं राजस्व उपनिरीक्षक धीरेंद्र सिंह ने कोतवाली में गांव के 39 लोगों के खिलाफ तहरीर सौंपी। जहां पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाल उमेद सिंह दानू ने बताया कि राजस्व उपनिरीक्षक की तहरीर पर सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसकी जांच की जा रही है।---------

इन पर दर्ज हुआ मुकदमा

जसपुर : कृष्ण कुमार, उमराव सिंह, भोपाल सिंह, जयपाल सिंह, कमल कुमार, बलराम सिंह, बृजेश, कमल कुमार, सोनू, लेखराज, महेश, सुदेश, रामअवतार, चंद्रपाल, ठकरी, रामप्रसाद, राकेश, रामपाल, सोमपाल, वीरेद्र, हरि सिंह, रमेश, अन्नत स्वरूप, राजेश, अनिल, रामकिशोर, महिपाल, रामपाल, तेजपाल, रामचंद्र, मुकेश, बाबू राम, महेश, जसवंत, जगदीश, हो राम, हजारी, घनश्याम, शशिराम।

chat bot
आपका साथी