37 इंजीनियर करेंगे ईवीएम की निगरानी

जागरण संवाददाता रुद्रपुर लोकसभा चुनाव को त्रुटिहीन बनाने के लिए चुनाव आयोग के 37 इंजीनियर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Apr 2019 12:07 AM (IST) Updated:Tue, 02 Apr 2019 06:33 AM (IST)
37 इंजीनियर करेंगे ईवीएम की निगरानी
37 इंजीनियर करेंगे ईवीएम की निगरानी

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर: लोकसभा चुनाव को त्रुटिहीन बनाने के लिए चुनाव आयोग के 37 इंजीनियर कार्यरत रहेंगे। एआरओ के निर्देश पर वह सभी चुनावी संयंत्रों को ठीक करने के साथ ही बदलने का काम भी करेंगे। सभी विधान सभाओं में इंजीनियर्स को तैनात किया जा रहा है।

भारत इलेक्ट्रॉनिक निगम लिमिटेड के अभियंताओं की ड्यूटी चुनाव आयोग ने लगाई है। जिन्हें जिले में तैनात कर दिया गया है। सोमवार को मुख्य इंजीनियर एसके श्रीवास्तव के नेतृत्व में उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज खैरवाल से मिलकर वार्ता की। जिसमें जिला निर्वाचन अधिकारी ने उनकी जिम्मेदारियों से अवगत कराया। आरओ ने बताया कि मतदान के दिन किसी भी तरह की चूक से बचने के लिए अभियंताओं को लगाया जा रहा है। जिसमें प्रत्येक विधानसभा में चार इंजीनियर तैनात किए जाएंगे। जो कि आवश्यकता के अनुसार बूथ पर पहुंचकर काम करेंगे। उन्होंने कहा मतदान के दिन यदि कोई इवीएम, कंट्रोल यूनिट व वीवीपेट कहीं पर खराब होती है तो उसे शीघ्र बदलने या ठीक करने की जिम्मेदारी इसी आइएल के अभियंताओं पर होगी। बैठक मे नोडल अधिकारी कार्मिक मयूर दीक्षित, उप जिला निर्वाचन अधिकारी उत्तम सिंह चौहान, नोडल अधिकारी ईवीएम रुचि रयाल आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी