25,000 श्रद्धालुओं ने लगाई शारदा में डुबकी

कार्तिक गंगा स्‍नान पर्व के साथ झनकइया मेला के आगाज हो गया है। स्‍नान पर्व पर दूर-दराज के श्रद्धालुओं ने शारदा तट पर डुबकी लगाई। इस मौके पर करीब 25 हजार श्रद्धालु उमड़े रहे। श्रद्धालुओं ने पर्व पर स्‍नान कर सुख-समृद्धि की कामना की।

By Thakur singh negi Edited By: Publish:Wed, 25 Nov 2015 05:31 PM (IST) Updated:Wed, 25 Nov 2015 05:32 PM (IST)
25,000 श्रद्धालुओं ने लगाई शारदा में डुबकी

खटीमा। कार्तिक गंगा स्नान पर्व के साथ झनकइया मेला के आगाज हो गया है। स्नान पर्व पर दूर-दराज के श्रद्धालुओं ने शारदा तट पर डुबकी लगाई। इस मौके पर करीब 25 हजार श्रद्धालु उमड़े रहे। श्रद्धालुओं ने पर्व पर स्नान कर सुख-समृद्धि की कामना की।
गंगा स्नान पर्व के साथ श्रद्धालुओं ने झनकइया मेला का लुत्फ उठाया। मेले के दौरान आसपास क्षेत्र में श्रद्धालुओं की चहल पहल से माहौल उल्लासपूर्ण रहा। मेले में कई दुकानें सजाई गई हैं, जिनका लुत्फ उठाने के लिए श्रद्धालु मेले में उमड़ रहे हैं। मेले में स्थानीय लोगों के साथ ही उत्तर प्रदेश के पूरनपुर और नेपाल के महेंद्रनगर से भी काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। मेला प्रबंधक पूर्ण धामी ने बताया कि मेला पांच दिन चलेगा।
पढ़ें- कार्तिक पूर्णिमा पर हरिद्वार में उमड़ा आस्था का सैलाब, लाखों ने लगाई गंगा में डूबकी

chat bot
आपका साथी