रुद्रपुर से पार्षदी के लिए 201 मैदान में

निर्वाचन अधिकारी युक्ता मिश्रा ने बताया कि रुद्रपुर नगर निगम से पार्षद पद के लिए 201 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Oct 2018 12:09 AM (IST) Updated:Wed, 24 Oct 2018 12:09 AM (IST)
रुद्रपुर से पार्षदी के लिए 201 मैदान में
रुद्रपुर से पार्षदी के लिए 201 मैदान में

जासं, रुद्रपुर : निर्वाचन अधिकारी युक्ता मिश्रा ने बताया कि रुद्रपुर नगर निगम से पार्षद पद के लिए वार्ड एक से 13, वार्ड दो से 3, वार्ड तीन से 6, वार्ड चार से 7, वार्ड पांच से 3, वार्ड छह से 6, वार्ड सात से 5, वार्ड आठ से 5, वार्ड नौ से 5, वार्ड 10 से 7, वार्ड 11 से 3, वार्ड 12 से 5, वार्ड 13 से 3, वार्ड 14 से 6, वार्ड 15 से 12, वार्ड 16 से 7, वार्ड 17 से 5, वार्ड 18 से 4, वार्ड 19 से 3, वार्ड 20 से 4, वार्ड 21 से 10, वार्ड 22 से 2, वार्ड 23 से 3, वार्ड 24 से 4, वार्ड 25 से 5, वार्ड 26 से 5, वार्ड 27 से 3, वार्ड 28 से 7, वार्ड 29 से 3, वार्ड 30 से 4, वार्ड 31 से 2, वार्ड 32 से 3, वार्ड 33 से 5, वार्ड 34 से 7, वार्ड 35 से 5, वार्ड 36 से 5, वार्ड 37 से 3, वार्ड 38 से 3, वार्ड 39 से 7, वार्ड 40 से 3 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया गया। इस तरह रूद्रपुर नगर निगम के 40 वार्डों के लिए पार्षद पद हेतु कुल 201 प्रत्याशियों ने नामांकन किया।

chat bot
आपका साथी