हेपेटाइटिस को भगाओ बस रवाना

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : लोगों को हेपेटाइटिस के प्रति जागरूक करने के लिए हेपेटाइटिस भगाओ बस रवाना

By JagranEdited By: Publish:Sat, 29 Jul 2017 04:20 PM (IST) Updated:Sat, 29 Jul 2017 04:20 PM (IST)
हेपेटाइटिस को भगाओ बस रवाना
हेपेटाइटिस को भगाओ बस रवाना

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : लोगों को हेपेटाइटिस के प्रति जागरूक करने के लिए हेपेटाइटिस भगाओ बस रवाना की गई। एसएसपी डॉ. सदानंद दाते ने इस बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस बस में तैनात मेडिकल टीम जिले के सभी नगरों और कस्बों में जाकर लोगों को जागरूक करेगी।

सिविल लाइन स्थित गेस्ट्रोलीवर क्लीनिक में आयोजित कार्यक्रम में डॉ. एसएसपी सदानंद दाते ने कहा कि हेपेटाइटिस तेजी से फैल रहा है। समय पर मरीज का इलाज न होने पर जान भी जा सकती है। गेस्ट्रोलीवर क्लीनिक के डॉ. एमएच खान ने बताया कि हेपेटाइटिस को भगाओ बस को रवाना करने का उद्देश्य लोगों को हेपेटाइटिस के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में तेजी से हेपेटाइटिस की बीमारी फैल रही है। इसकी रोकथाम के लिए लोगों में जागरूकता जरूरी है। सिपला कंपनी का यह अच्छा प्रयास है। उन्होंने बताया कि यह बस करीब एक माह तक जनपद भर में भ्रमण करेगी। इस दौरान नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा। जगह-जगह शिविर भी लगाए जाएंगे, जहां हेपेटाइटिस के मरीजों को दवा वितरित की जाएगी। उन्होंने कहा कि क्लीनिक पर निशुल्क टीकाकरण भी कराया जाएगा। कार्यक्रम में मेयर सोनी कोली, व्यापार मंडल अध्यक्ष पंकज जुनेजा, महामंत्री हरीश अरोरा, व्यापारी नेता बलवंत अरोरा, मोहित बत्रा, देवभूमि व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष गुरमीत ¨सह, विजय फुटेला, राजकुमार, डॉ. बीपी जोशी, डॉ. नितेश अरोरा, डॉ. मंदीप ¨सह, प्रवीण अरोरा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी