जमीन पर जबरन कब्जा करने का आरोप

कुंडा : महिला ने पुलिस को तहरीर देकर एक व्यक्ति पर जबरन जमीन पर कब्जा करने और धमकी देने का आरोप लगाय

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 May 2017 04:10 PM (IST) Updated:Fri, 26 May 2017 04:10 PM (IST)
जमीन पर जबरन कब्जा करने का आरोप
जमीन पर जबरन कब्जा करने का आरोप

कुंडा : महिला ने पुलिस को तहरीर देकर एक व्यक्ति पर जबरन जमीन पर कब्जा करने और धमकी देने का आरोप लगाया है। ग्राम सरवरखेड़ा, दर्शन विहार निवासी बलविंदर कौर ने कुंडा थाने में दी तहरीर में बताया कि मोहल्ला अल्ली खां निवासी एक व्यक्ति को 30 लाख में दो एकड़ जमीन बेची थी। बयाना के तौर पर सिर्फ तीन लाख रुपये दिए थे। उसने एक साल में रजिस्ट्री कराने की मोहलत मांगी थी, मगर उसने बिना रजिस्ट्री कराए तीन माह बाद ही जमीन पर खंभे खड़े कर कब्जा करना शुरू कर दिया। विरोध करने पर धमकी देने लगा। उसने रजिस्ट्री करने से मना कर दिया। महिला ने जबरन जमीन पर कब्जा करने व धमकी देने का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

chat bot
आपका साथी