शांति कमेटी की बैठक

बाजपुर: केलाखेड़ा क्षेत्र में अमन-शांति व भाईचारा बनाए रखने के लिए थानाध्यक्ष द्वारा अमर-शांति व भ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Apr 2017 09:59 PM (IST) Updated:Sun, 23 Apr 2017 09:59 PM (IST)
शांति कमेटी की बैठक
शांति कमेटी की बैठक

बाजपुर: केलाखेड़ा क्षेत्र में अमन-शांति व भाईचारा बनाए रखने के लिए थानाध्यक्ष द्वारा अमर-शांति व भाईचारा कमेटी की बैठक लेते हुए पुलिस के साथ तालमेल बनाने तथा अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए सहयोग देने की अपील की है।

रविवार को थाना परिसर में आयोजित बैठक में थानाध्यक्ष ललित जोशी ने कहा कि प्रत्येक धर्म हमें अ¨हसा के मार्ग पर चलने की ही सीख देता है। सभी धर्मों का मकसद आपसी भाईचारा बनाना तथा एक-दूसरे को सहयोग देना है। ऐसा ही पुलिस प्रशासन के साथ भी है। बिना जन सहयोग के पुलिस न तो अपराधों पर और ना ही अपराधियों पर अंकुश लगा सकती है। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से किसी भी संदिग्ध वस्तु व व्यक्ति की जानकारी पुलिस को देने के साथ ही किराएदारों का सत्यापन कराने की बात कही।

chat bot
आपका साथी