बाजपुर के सौरव ने जीता टीवी

चित्र परिचय 23 यूडीएनपी 7 तथा 9 रुद्रपुर: सिक्स सिग्मा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में आयोजित दो दि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Apr 2017 08:54 PM (IST) Updated:Sun, 23 Apr 2017 08:54 PM (IST)
बाजपुर के सौरव ने जीता टीवी
बाजपुर के सौरव ने जीता टीवी

चित्र परिचय 23 यूडीएनपी 7 तथा 9

रुद्रपुर: सिक्स सिग्मा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में आयोजित दो दिवसीय उत्कर्ष कार्यक्रम का रंगारंग समापन हो गया है। पहले दिन हुए कार्यक्रम के बाद छात्रों का फाइनल राउंड के लिए चयनित किया गया।

फाइनल राउंड शुरू करने से पहले मुख्य अतिथि एसएसपी सदानंद दाते, संजय तरसोली, प्लाट हेड इमामी लिमिटेड पंतनगर राजेंद्र ठाकरे, एजीएम अशोक लीलैंड ने मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम शुरू किया। सह प्रायोजक गुरु मां इंटरप्राइजेज तथा कैड सेंटर, रुद्रपुर के द्वारा लकी ड्रॉ का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा विजेता मास्टर सौरव, आरकेएसएन पब्लिक स्कूल बाजपुर को एक आकर्षक टीवी प्रदान किया। अन्य इनाम धर्मेंद्र सैनी, कुनाल आर्य, वंशिका अरोरा, प्रभाष सागर, श्रेष्ठ सिंह, मेघा गुंबर, श्वेता जोशी तथा श्रेया माहेश्वरी के नाम रही। इसके बाद सभी छह भागों के विजेता तथा उपविजेता की घोषणा की गई। जिसमें नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार हैप्पी डांस गु्रप, राजकीय इंटर कॉलेज जय नगर, द्वितीय, मोहित, मोनाड पब्लिक स्कूल, गदरपुर तथा तृतीय पुरस्कार सागर राय, एसपीएसएन पब्लिक स्कूल और श्रेया एंड गु्रप मोनाड पब्लिक स्कूल, गदरपुर के नाम रहा। गायन में दीपिका जोशी श्रीगुरुतेग बहादुर हल्द्वानी प्रथम, प्रभाष सागर मोनाड पब्लिक स्कूल गदरपुर द्वितीय तथा खुशी अरोरा रेड रोज पब्लिक स्कूल गदरपुर तीसरे स्थान पर रही। अभिनय प्रतियोगिता में मीरीपीरी खालसा एकेडमी गु्रप प्रथम, मीरीपीरी खालसा एकेडमी नवाबगंज द्वितीय, आरजू़ ठुकराल रेड रोज कांवेन्ट, गदरपुर तृतीय स्थान पर रही। वाद-विवाद प्रतियोगिता में करन सिंह नेगी किड्स पैराडाइज दिनेशपुर विजेता तथा नमन खुराना रेड रोज कान्वेंट, गदरपुर उप विजेता रहे, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में परमीत कौर मोनाड पब्लिक स्कूल विजेता तथा श्वाति पोपली मोनाड पब्लिक स्कूल गदरपुर उप विजेता बनी। इस अवसर पर संस्थान के प्रबंध समिति के अध्यक्ष राजेश डाबर, उपाध्यक्ष प्रीत ग्रोवर, प्रबंध निदेशक सीए शिव अरोरा, निदेशक डॉ. सीमा अरोरा, संस्थान के प्रधानाचार्य ललित सिंह बिष्ट, उत्कर्ष कार्यक्रम के मार्गदर्शक व संस्थान के समन्वयक अंकुर चावला मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी