बारह घंटें में पाया आग पर काबू

संवाद सहयोगी,बाजपुर : औधोगिक क्षेत्र विक्रमपुर स्थित इंडियन फ्रूड फ्रोजन प्राइवेट लिमिटेड में सोमवा

By Edited By: Publish:Tue, 24 Jan 2017 06:52 PM (IST) Updated:Tue, 24 Jan 2017 06:52 PM (IST)
बारह घंटें में पाया आग पर काबू
बारह घंटें में पाया आग पर काबू

संवाद सहयोगी,बाजपुर : औधोगिक क्षेत्र विक्रमपुर स्थित इंडियन फ्रूड फ्रोजन प्राइवेट लिमिटेड में सोमवार की देर सायं लगी आग पर मंगल वार की सुबह दस बजे तक बड़ी मुश्किल से काबू पाया गया। इस अग्निकांड में 15 से 20 करोड़ के बीच का नुकसान का अनुमान है।

भारतीय सेना को जम्मू कश्मीर प्रांत के उधमपुर सहित अनेक स्थानों पर डिव्वा बंद खाद्यान्न का निर्माण करने बाली यह कंपनी पूरी तरह आधुनिक है। सोमवार की देर शाम कर्मचारी काम पर थे, कि पैकेजिंग हाउस से अचानक शॉट सर्किट से आग लग गई। पैकिंग का समान प्लास्टिक आदि का होने के कारण देखते ही देखते आग ने उग्र रूप धारण कर लिया और कर्मचारियों ने भाग कर अपनी जान बचाई। आग को बुझाने के लिए तीन फायर ब्रिगेड की गाड़ियो को लगभग 12 घंटे लगातार मेहनत करनी पड़ी। तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका, जबकि कुछ स्थानों पर आग देर सांय तक भी हल्की हल्की सुलग रही थी। कारखाने के प्रधान प्रबंधक सौरभ अग्रवाल ने बताया कि अभी नुकसान का सही आंकलन नही हो पाया है। इसके लिए कंपनी की सर्वे टीम आएगी वहीं नुकसान का सही मूल्यांकन करेंगी। उनकी हिसाब से नुकसान का आंकड़ा बीस करोड़ तक जा सकता है। उन्होंने बताया कि 75 हजार टन खाद्यान्न तो बाहरी साइड में ही रखा था, जो लगभग पूरा जल गया है। इसके अतिरिक्त पूरा शेड गिर गया। अग्निकांड में झुलसे तीनों लोगों की स्थिति में सुधार हो रहा है।

chat bot
आपका साथी