विद्यालय टॉप करो, विदेश में मुफ्त पढ़ो

शांतिपुरी : उत्तराखंड पुलिस परीक्षा में टॉप करने के साथ ही परीक्षा में सफल रही राजकीय इंटर कालेज

By Edited By: Publish:Sat, 29 Oct 2016 01:00 AM (IST) Updated:Sat, 29 Oct 2016 01:00 AM (IST)
विद्यालय टॉप करो, विदेश में मुफ्त पढ़ो

शांतिपुरी : उत्तराखंड पुलिस परीक्षा में टॉप करने के साथ ही परीक्षा में सफल रही राजकीय इंटर कालेज की छात्राओं को पूर्व प्रमुख सचिव राकेश शर्मा ने एक समारोह में सम्मानित किया। उन्होंने विद्यालय टॉप करने वाली छात्रा की उच्च शिक्षा का विदेश तक का खर्च स्वयं वहन करने की भी घोषणा की।

विद्यालय की हाल में एक दर्जन छात्राओं ने पुलिस परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। एसआइ परीक्षा में प्रेमा कोरंगा व ज्योति कोरंगा वहीं कांस्टेबल परीक्षा में इसी विद्यालय की नीलम मेहता ने टॉप करने के साथ ही प्रियंका कोरंगा, उमा मेहता, श्वेता मेहता, रेखा मेहता, बीना मेहता, रीतु कोरंगा, लता जोशी, मंजु बिष्ट, ¨पकी जोशी का चयन हुआ है। छात्राओं की इस सफलता पर विद्यालय में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमे मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व मुख्य सचिव राकेश शर्मा ने इन्हें सम्मानित किया। इस दौरान इसी विद्यालय के छात्र रहे एसओ वनभूलपुरा, हल्द्वानी नीरज भाकुनी व मनोज जोशी नेवी कमिश्नर अफसर आंध्र प्रदेश को भी प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया। इस दौरान शर्मा ने भरोसा दिलाया कि विद्यालय की इंटर की परीक्षा में यदि कोई छात्रा टॉप करती है तो वह उसकी उच्च शिक्षा का खर्च देश हो या विदेश वह स्वयं वहन करेंगे। इस दौरान विनोद कोरंगा, नारायण कोरंगा, दीवान थापा, कुंदन दानू, प्रेम सिह चौहान, प्रधानाचार्य, एस के सिह, डा.शीतल प्रसाद मिश्रा, बीसी भट्ट, नवीन भट्ट, अजय साहू, चन्द्रराम कुशवाहा, विद्यालय के शिक्षक व छात्र व छात्राएं उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी