तीन मई से होगा भू-चिन्हीकरण

रुद्रपुर : वाणिज्य कर विभाग में आयोजित बैठक में भू-चिन्हीकरण के विषय पर चर्चा की गई। बैठक में हरीश च

By Edited By: Publish:Sat, 30 Apr 2016 09:02 PM (IST) Updated:Sat, 30 Apr 2016 09:02 PM (IST)
तीन मई से होगा भू-चिन्हीकरण

रुद्रपुर : वाणिज्य कर विभाग में आयोजित बैठक में भू-चिन्हीकरण के विषय पर चर्चा की गई। बैठक में हरीश चंद्र भटट ने बताया कि भू-चिन्हीकरण में विभागीय अधिकारी स्वयं व्यापारी के व्यापार स्थल पर जाकर प्रतिष्ठान का फोटो लेने के उपरांत विभागीय वेबसाइट में सूचना अपलोड करेंगे। जिससे व्यापारी के व्यापारिक स्थल स्थिति का वास्तविक ज्ञान हो सकेगा। वहीं असिस्टेंट कमिश्नर भुवन चंद्र पांडेय ने व्यापारियों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी। कहा कि भू-चिन्हीकरण कार्य के लिए अलग-अलग सेक्टर टीमों का गठन किया गया है। जिसे तीन मई से प्रारंभ किया जाएगा। डिप्टी कमिश्नर एसएस बोरा, व्यापार मंडल प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र अरोरा, महामंत्री गुरुमीत ¨सह, विजय फुटेजा, राजेंद्र सिरधर, सुनील झाम, बाबी टुटेजा, राजू छाबड़ा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी