विदेश भेजने के नाम पर छात्रों से 12 लाख ठगे

दिल्‍ली के दो युवकों ने उत्‍तराखंड के टनकपुर के 10 छात्रों से विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर करीब 12 लाख रुपये ठग लिए। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

By Thakur singh negi Edited By: Publish:Wed, 25 May 2016 09:00 PM (IST) Updated:Thu, 26 May 2016 10:59 AM (IST)
विदेश भेजने के नाम पर छात्रों से 12 लाख ठगे

खटीमा (उधमसिंह नगर)। कनाडा में नौकरी दिलाने के नाम पर दिल्ली के दो युवकों ने टनकपुर के दस छात्रों से करीब साढ़े बारह लाख रुपए ठग लिए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।

पीलीभीत रोड पर कैंपस इंस्टिट्यूट चलाने वाले गुरप्रीत सिंह ने पुलिस को बताया कि प्रीतमपुरा दिल्ली के रहने वाले अमित छिब्बर और प्रदीप सैनी ने यहां के 10 लड़कों से विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर 12.44 लाख रुपए ठग लिए।

पढ़ें- मंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा ग्रामीण बिजली की तार से टकराया, मौत

छात्रों से रकम जमा कराने के बाद दोनों युवक गायब हो गए हैं, उन्होंने जो पता बताया था वह भी फर्जी निकला। उनका कोई मोबाइल नंबर भी नहीं लग रहा है। पुलिस ने गुरप्रीत की तहरीर पर दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

पढ़ें-दो बच्चों की मां को 15 साल छोटे युवक से हुआ प्यार, प्रेमी संग फरार..., पढ़ें

chat bot
आपका साथी