चुनाव आयोग ने किए 443 प्रत्याशी तलब

रुद्रपुर : नगर निगम, पालिका व नगर पंचायत चुनाव में हुए खर्च का ब्यौरा जमा न करने वालों पर राज्य चुना

By Edited By: Publish:Sun, 21 Dec 2014 12:06 AM (IST) Updated:Sun, 21 Dec 2014 12:06 AM (IST)
चुनाव आयोग ने किए 443 प्रत्याशी तलब

रुद्रपुर : नगर निगम, पालिका व नगर पंचायत चुनाव में हुए खर्च का ब्यौरा जमा न करने वालों पर राज्य चुनाव आयोग की भृकुटि तन गई है। आयोग ने 443 उम्मीदवारों को तलब किया है। जवाब न देने वालों पर छह साल तक चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध लग सकता है।

राज्य में मई 2012 में निगम, पालिका व नगर पंचायत चुनाव हुए थे। ऊधम सिंह नगर में अध्यक्ष, पार्षद व सभासद के पदों पर 818 प्रत्याशियों ने भाग्य आजमाया था। मतगणना के एक माह के अंदर चुनावी खर्च के ब्योरे को निर्वाचन कार्यालय में जमा करने का प्रावधान है। कुछ ऐसे प्रत्याशी हैं, जिन्होंने आयोग के नोटिस के बाद भी चुनावी व्यय का ब्योरा जमा नहीं किए। खटीमा के तो एक भी प्रत्याशी ने चुनाव खर्च का ब्योरा जमा नहीं किया है। सिर्फ केलाखेड़ा व सुल्तानपुर नगर पंचायत हैं, जहां के सभी प्रत्याशियों ने चुनावी खर्च के व्योरे जमा कर दिए हैं। पंचस्थानी निर्वाचन कार्यालय के मुताबिक 443 ऐसे प्रत्याशी हैं, जिन्होंने चुनावी खर्च का विवरण जमा नहीं किए हैं। राज्य निर्वाचन आयोग ने इन लोगों को नोटिस भेजकर आयोग में पेश होकर जवाब देने को कहा है। कुछ लोगों को 21 तो कुछ को 22 व 23 दिसंबर को पेश होने को कहा है। उपस्थित न होने पर एक पक्षीय आदेश पारित किया जाएगा। जिसके लिए प्रत्याशी उत्तरदायित्व होंगे और ऐसे लोगों को निर्वाचन के लिए छह साल तक अयोग्य घोषित किया जा सकता है। आयोग के नोटिस प्राप्त करते ही प्रत्याशियों के होश उड़े हुए हैं कि कहीं भविष्य में चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध न लग जाए। तरह तरह की आशंका जताई जा रही हैं। सूत्र के मुताबिक कुछ ऐसे प्रत्याशी हैं, जिन्होंने चुनावी खर्च के ब्योरे तो जमा किए हैं, मगर इसकी सूचना चुनाव आयोग को नहीं भेजी गई है। प्रत्याशी पंचस्थानी कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं और मामला सुलझने के लिए अफसरों से सुझाव मांग रहे हैं। हालांकि यह तो आयोग के समक्ष पेश होने के बाद ही पता चल पाएगा।

इंसेट

चुनाव क्षेत्र प्रत्याशी व्यय जमा न करने वाले

1:खटीम 42 42

2:सितारगंज 64 36

3:शक्तिगढ़ 13 4

4:किच्छा 76 67

5:रुद्रपुर 106 56

6:गदरपुर 33 26

7:दिनेशपुर 32 28

8.केलाखेड़ा 39 0

9:बाजपुर 54 3

10:सुल्तानपुर 51 0

11: काशीपुर 166 100

12: महुआखेड़ागंज 22 18

13:जसपुर 93 43

14:महुआडाबरा 27 20

इंसेट

चुनाव आयोग ने चुनावी खर्च जमा न करने वाले उम्मीदवारों को नोटिस भेजकर जवाब देने को कहा है। प्रत्याशी आयोग के समक्ष पेश होकर जवाब देंगे। लोगों को अलग-अलग तारीख पर बुलाया गया है।

बीसी कुलश्रेष्ठ, सहायक निर्वाचन अधिकारी, पंचस्थानि, यूएस नगर

chat bot
आपका साथी