बर्फ में फंसे दो लोगों को बचाया

नई टिहरी: भारी बर्फबारी के चलते चंबा-मसूरी रोड पर छोटा हाथी में सवार दो लोग बर्फ में कद्दूखाल के पास

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Feb 2019 05:12 PM (IST) Updated:Fri, 08 Feb 2019 05:12 PM (IST)
बर्फ में फंसे दो लोगों को बचाया
बर्फ में फंसे दो लोगों को बचाया

नई टिहरी: भारी बर्फबारी के चलते चंबा-मसूरी रोड पर छोटा हाथी में सवार दो लोग बर्फ में कद्दूखाल के पास फंस गए। सूचना पर धनोल्टी पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी की मदद से रास्ता बनाकर दोनों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।

बीती रात भारी बर्फबारी के कारण चंबा- मसूरी रोड बंद हो गई थी। करनाल हरियाणा निवासी दो लोग छोटा हाथी में सामान लेकर कोटी कॉलोनी तक आए थे। वाहन चालक प्रदीप कुमार राणा (52) निवासी घरौंडा जिला करनाल और साथी विक्रम ¨सह (54) निवासी घरौंडा जिला करनाल शुक्रवार को वापस जाते समय भारी बर्फ में कद्दूखाल के पास फंस गए। स्थानीय लोगों ने धनोल्टी पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद धनोल्टी चौकी प्रभारी सुनील पंत टीम सहित जेसीबी लेकर मौके पर पहुंचे और दोनों को सकुशल धनोल्टी पहुंचाया। चौकी प्रभारी पंत ने बताया कि सड़क खोलने का प्रयास किया जा रहा है। वाहन अभी वहीं पर फंसा है।(संस)

chat bot
आपका साथी