जब नलों से पानी नहीं टपका तो आक्रोशित ग्रामीणों ने बनाया अधिकारी को बंधक

घनसाली क्षेत्र के सेमली कस्बे में जब तीन माह से पानी की नियमित आपूर्ति नहीं हुई तो ग्रामीणों का गुस्सा जल संस्थान पर फूट पड़ा। ग्रामीणों ने जल संस्थान के प्रभारी अधिशासी अभियंता को एक घंटे तक कमरे में बंद करके रखा। इसके बाद ही उनकी समस्या का समाधान हुआ।

By BhanuEdited By: Publish:Mon, 02 Nov 2015 01:19 PM (IST) Updated:Mon, 02 Nov 2015 10:00 PM (IST)
जब नलों से पानी नहीं टपका तो आक्रोशित ग्रामीणों ने बनाया अधिकारी को बंधक

घनसाली (टिहरी)। घनसाली क्षेत्र के सेमली कस्बे में जब तीन माह से पानी की नियमित आपूर्ति नहीं हुई तो ग्रामीणों का गुस्सा जल संस्थान पर फूट पड़ा। ग्रामीणों ने जल संस्थान के प्रभारी अधिशासी अभियंता को एक घंटे तक कमरे में बंद करके रखा। इसके बाद ही उनकी समस्या का समाधान हो सका।
ग्रामीणों के मुताबिक सेमली कस्बे में करीब एक हजार की आबादी है। पिछले तीन माह से सप्ताह में सिर्फ दो दिन ही गांव में पानी की आपूर्ति हो रही है। कई बार उच्च अधिकारियों से इसकी शिकायत करने के बावजूद भी कोई समाधान हीं निकाला गया।
सुबह करीब पौने बारह बजे ग्रामीण घनसाली पहुंचे और जल संस्थान के कार्यालय में मौजूद प्रभारी अधिशासी अभियंता एससी सेमवाल को उनके कमरे में बंद कर दिया। इस दौरान ग्रामीण उनके कक्ष के बाहर धरने पर बैठ गए।
करीब एक घंटे बाद ग्रामीणों ने कक्ष का ताला खोला। तब प्रभारी अधिशासी अभियंता ने ग्रामीणों को लिखित आश्वासन दिया कि अब हर दिन सुबह व शाम को पेयजल की नियमित आपूर्ति की जाएगी।
पढ़ें-एलईडी खरीद घोटाले को लेकर भाजपाइयों का प्रदर्शन

chat bot
आपका साथी