33वें दिन भी जारी रहा बांध प्रभावितों का धरना

नई टिहरी: विस्थापन की मांग को लेकर बांध प्रभावितों का पुनर्वास कार्यालय में धरना 33वें दिन रविवार को

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Jun 2018 05:38 PM (IST) Updated:Sun, 24 Jun 2018 05:38 PM (IST)
33वें दिन भी जारी रहा  बांध प्रभावितों का धरना
33वें दिन भी जारी रहा बांध प्रभावितों का धरना

नई टिहरी: विस्थापन की मांग को लेकर बांध प्रभावितों का पुनर्वास कार्यालय में धरना 33वें दिन रविवार को भी जारी रहा।

प्रभावितों का कहना है कि अभी तक उनकी मांग पर सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया है। टिहरी बांध की झील के कारण गांव में भूधंसाव हो रहा है। कई लोगों के मकानों में दरार भी पड़ गई हैं। इस मांग को लेकर पूर्व में भी आंदोलन किया था, लेकिन अभी स्थिति जस की तस बनी हुई है। आंशिक डूब क्षेत्र संघर्ष समिति भागीरथी-भिलंगना घाटी सोहन सिंह राणा ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द उनकी मांग का समाधान नहीं किया गया तो वह आमरण-अनशन पर बैठने को बाध्य होंगे। इस दौरान राम ¨सह पंवार, प्रदीप भट्ट, उम्मेद ¨सह सजवाण, भरत ¨सह, रेखा भट्ट, सरोजनी देवी, साबा देवी, मंगशीरी देवी, मथरा देवी आदि शामिल थे। (संस)

chat bot
आपका साथी