कॉलेज की छत पर ही भूख हड़ताल पर बैठ गए छात्र

संवाद सहयोगी, नई टिहरी: सेमेस्टर और बैक पेपर के परीक्षा परिणाम घोषित करने की मांग का

By JagranEdited By: Publish:Fri, 31 Aug 2018 09:54 PM (IST) Updated:Fri, 31 Aug 2018 09:54 PM (IST)
कॉलेज की छत पर ही भूख हड़ताल पर बैठ गए छात्र
कॉलेज की छत पर ही भूख हड़ताल पर बैठ गए छात्र

संवाद सहयोगी, नई टिहरी: सेमेस्टर और बैक पेपर के परीक्षा परिणाम घोषित करने की मांग को लेकर एबीवीपी से जुड़े विकास चमोली और आलोक बिष्ट कॉलेज की छत पर भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। बता दें कि मांग को लेकर गुरुवार को संगठन से जुड़े विकास चमोली, आलोक बिष्ट, हिमांशु और आशीष पेट्रोल की बोतल लेकर कॉलेज की छत पर चढ़ गए थे। परिसर में बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया है।

बीएससी, बीए के द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर और बैक पेपर परीक्षा परिणाम घोषित करने की मांग को लेकर शुक्रवार को विकास चमोली और आलोक बिष्ट कॉलेज की छत पर ही भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। उनका कहना है कि वह लंबे समय से परीक्षा परिणाम घोषित करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन विवि प्रशासन परीक्षा परिणाम घोषत नहीं कर रहा है, जिस कारण उन्हें भूख हड़ताल पर बैठना पड़ रहा है। एबीवीपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि सेमेस्टर व बैक पेपर परिणाम समय पर घोषित नहीं होने के कारण छात्रों को परेशानी हो रही है। इस दौरान संगठन के कार्यकर्ताओं ने समर्थन में नारेबाजी भी की। उनका कहना है कि छात्रों की लगातार मांग के बावजूद भी विवि प्रशासन परीक्षा परिणाम घोषित करने में देरी कर रहा है। अनशन पर बैठे कार्यकर्ताओं ने कहा कि जब तक उनकी मांग नहीं मानी जाती है उनका अनशन जारी रहेगा। उन्होंने जल्द परीक्षा परिणाम घोषित करने की मांग की है। इस अवसर पर संदीप भट्ट, राहुल बुटोला, अनुराग, प्रशांत, भरत ¨सह आदि मौजूद थे। इस संबंध में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार का कहना है कि छात्रों की समस्याओं से विवि प्रशासन को अवगत कराया है।

chat bot
आपका साथी