21 स्कूलों के बच्चों को जल्द मिलेगी छत

संवाद सहयोगी, नई टिहरी: जिले के 21 जूनियर और प्राथमिक विद्यालय के नवनिर्माण को धन स्वीकृत हो चुका है

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 05:46 PM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 05:46 PM (IST)
21 स्कूलों के बच्चों  
को जल्द मिलेगी छत
21 स्कूलों के बच्चों को जल्द मिलेगी छत

संवाद सहयोगी, नई टिहरी: जिले के 21 जूनियर और प्राथमिक विद्यालय के नवनिर्माण को धन स्वीकृत हो चुका है, लेकिन अभी तक शिक्षा विभाग को उपलब्ध नहीं हो पाया है। इससे अभी तक इनका निर्माण कार्य आरंभ नहीं हो पाया है। यह भवन धन के इंतजार में है। यदि शीघ्र ही नए भवनों के लिए धन उपलब्ध होता है, तो छात्रों को नई छत उपलब्ध हो पाएगी। विभाग की मानें तो जल्द ही इसके लिए धन उपलब्ध हो जाएगा।

जनपद में वैसे दो सौ से अधिक प्राथमिक व जूनियर विद्यालय भवन क्षतिग्रस्त है, लेकिन इनमें से 19 प्राथमिक विद्यालय व दो जूनियर विद्यालय भवनों की स्थिति काफी खराब होने के कारण इन्हें पुननिर्माण के लिए चिह्नित किया गया था। प्राथमिक विद्यालयों की स्थिति तो काफी खराब हो रखी है। भवन की मरम्मत व नवनिर्माण नहीं होने के कारण छात्रों को इन्हीं खस्ताहाल विद्यालयों में बैठकर अक्षर ज्ञान लेना पड़ता है। कई बार तो स्कूलों की सीढ़ी और पलस्तर गिरने से छात्र बाल-बाल बचे हैं। अभिभावक भी लगातार इन भवनों के नवनिर्माण की मांग करते आ रहे हैं। जिन विद्यालयों की स्थिति ज्यादा खराब थी, उसका प्रस्ताव विभाग ने काफी पहले सर्वशिक्षा आदि में भेजा था। कुछ समय पूर्व 19 प्राथमिक व दो जूनियर विद्यालयों के नवनिर्माण के लिए धन स्वीकृत हो चुका है, जिस पर अभिभावकों ने भी खुशी जताई है। जिला शिक्षा अधिकारी (बेसिक) सुदर्शन बिष्ट के अनुसार दो जूनियर व 19 प्राथमिक विद्यालयों के नवनिर्माण को धनराशि स्वीकृत हो चुकी है। धन जारी होते ही निर्माण कार्य आरंभ कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी