धनराशि कम खर्च होने पर जताई नाराजगी

संवाद सहयोगी नई टिहरी वित्तीय वर्ष 2018-19 की जिला योजना एवं बीस सूत्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Feb 2019 05:52 PM (IST) Updated:Fri, 22 Feb 2019 05:52 PM (IST)
धनराशि कम खर्च होने पर जताई नाराजगी
धनराशि कम खर्च होने पर जताई नाराजगी

संवाद सहयोगी, नई टिहरी: वित्तीय वर्ष 2018-19 की जिला योजना एवं बीस सूत्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक में सीडीओ ने जिला योजना में शिक्षा एवं वन विभाग को अवमुक्त हुई धनराशि के सापेक्ष कम व्यय करने पर नाराजगी जतायी उन्होंने शिक्षा और वन विभाग के अधिकारियों को कार्यप्रणाली में सुधार लाने के निर्देश दिए।

जिला सभागार में मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई एवं बीस सूत्रीय कार्यक्रम के जिला उपाध्यक्ष दिनेश डोभाल की उपस्थिति में संपन्न हुई। सीडीओ ने जिला योजना एवं बीस सूत्रीय कार्यक्रम से संबंधित सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे हर हाल में 31 मार्च तक इन योजनाओं के अंतर्गत निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर लें। वहीं बीस सूत्रीय कार्यक्रमों में पेयजल निगम एवं पीएमजीएसवाई की खराब स्थिति पर पर भी कड़ी नाराजगी जाहिर की तथा कार्यप्रणाली में सुधार लाने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिए कि जो विभाग बी एवं सी श्रेणी में चल रहे हैं वे हर हाल में ए श्रेणी में आने का प्रयास करें। बीस सूत्रीय कार्यक्रम के जिला उपाध्यक्ष दिनेश डोभाल ने कहा कि सभी विभागों के अधिकारी आपसी समन्वय बनाकर टीम भावना से कार्य करते हुए जनपद में विकास कार्यों को गति दें ताकि विकास के क्षेत्र में टिहरी जिला आगे रहे। बैठक में जिला विकास अधिकारी आनन्द ¨सह भाकुनी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी बीएस रावत, अधिशासी अभियंता लोनिवि केएस नेगी, जलसंस्थान सतीश चन्द्र नौटियाल, अधिशासी अभियंता पेयजल निगम रकमपाल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी