झील महोत्सव में दिखेगी उत्तराखंड की संस्कृति

जागरण संवाददाता नई टिहरी वर्ष 2020 के फरवरी माह में प्रस्तावित टिहरी झील महोत्सव में इ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Nov 2019 06:00 PM (IST) Updated:Sat, 16 Nov 2019 06:17 AM (IST)
झील महोत्सव में दिखेगी उत्तराखंड की संस्कृति
झील महोत्सव में दिखेगी उत्तराखंड की संस्कृति

जागरण संवाददाता, नई टिहरी: वर्ष 2020 के फरवरी माह में प्रस्तावित टिहरी झील महोत्सव में इस बार उत्तराखंड की संस्कृति और खानपान को ही फोकस में रखा जाएगा। यहां पर आने वाले देश और दुनिया के पर्यटकों को उत्तराखंड की संस्कृति के बारे में जानकारी दी जाएगी। महोत्सव के आयोजन को लेकर डीएम डॉ. वी. षणमुगम ने अधिकारियों को जरुरी निर्देश दिए।

शुक्रवार को जिला सभागार में डीएम की अध्यक्षता में टिहरी झील महोत्सव को लेकर आयोजित बैठक में टिहरी झील महोत्सव के लिए 19 समितियां बनायी गई हैं। इसमें मुख्य रूप से समन्वय समिति, कार्यक्रम समिति, निविदा, कोटेशन आमंत्रण एवं स्वीकृति समिति, परिवहन, साहसिक क्रीड़ा, सांस्कृतिक, सोशल मीडिया, प्रचार-प्रसार, सुरक्षा व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, चिकित्सा स्वास्थ्य समिति शामिल हैं। इसके अलावा महोत्सव में होने वाली बॉलीवुड नाइट, फैशन शो कार्यक्रम को लेकर भी विस्तृत चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने पर्यटन अधिकारी एवं उपजिलाधिकारी टिहरी को निर्देश दिए कि महोत्सव में स्थानीय, क्षेत्रीय संस्कृति व खान-पान को प्राथमिकता दी जाए। साथ ही उभरते हुए स्थानीय कलाकारों को भी महोत्सव में आमंत्रित करें। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि महोत्सव में होने वाले व्यय का सही आकलन कर एक सप्ताह के भीतर प्रेषित करें, इसको लेकर सभी समिति सदस्यों के साथ अलग से बैठक भी की जाएगी। बैठक में प्रगतिशील किसानों, कलाकारों आदि को पुरस्कृत किए जाने पर भी सहमति बनी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने कहा कि महोत्सव में साहसिक खेलों को बढ़ावा दिए जाने के लिए आइटीबीपी का सहयोग लिया जा सकता है। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. भागीरथी जंगपांगी, एसडीएम फींचाराम चौहान, रोमिल चैधरी, सतीश नौटियाल, राजेश कुमार आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी