कृषि विभाग में कर्मियों का वर्षो से भारी कमी

संवाद सूत्र, घनसाली: विकासखंड भिलंगना के कृषि विभाग में वर्षो से स्टाफ का टोटा बना हुआ है। विभाग में

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 Feb 2019 05:53 PM (IST) Updated:Sat, 09 Feb 2019 05:53 PM (IST)
कृषि विभाग में कर्मियों  का वर्षो से भारी कमी
कृषि विभाग में कर्मियों का वर्षो से भारी कमी

संवाद सूत्र, घनसाली: विकासखंड भिलंगना के कृषि विभाग में वर्षो से स्टाफ का टोटा बना हुआ है। विभाग में स्वीकृत 13 पदों के सापेक्ष मात्र दो कर्मचारी ही तैनात हैं। कर्मचारियों के कमी के चलते कृषकों को सरकार की कई कृषि योजनाओं की जानकारी समय पर नहीं मिल पा रही है, जबकि विभाग के उच्च अधिकारी शासन से कई बार कर्मचारियो की तैनाती की मांग को लेकर पत्राचार कर चुके है लेकिन वर्षों बीतने के बाद भी कर्मचारियों की तैनाती नहीं हो पाई है।

विकासखंड भिलंगना में 11 न्याय पंचायत हैं जिसमें आठ न्याय पंचायतों में कृषि न्याय पंचायत कर्मचारियों के पद एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, और स्टोर कीपर का पद पिछले पांच साल से रिक्त चल रहे है। न्याय पंचायत कर्मचारियों ने कृषकों को समय-समय ग्रामीण कृषकों को सरकार द्वारा कृषि आय को बढ़ाने के लिए दी जानी वाली कई योजनाओ की जानकारी देना होता है विभाग में एक खंडविकास प्रभारी और पूरे 11 न्याय पंचायतो में मात्र तीन न्याय पंचायत कर्मचारी ही तैनात हैं। ऐसे में विभागीय कार्य संपादन में भी परेशानी आ रही है। क्षेत्रवासी भी लगातार कर्मचारियों की तैनाती की मांग करते आ रहे हैं। कृषि विभाग के खंड प्रभारी बालेश्वर प्रसाद का कहना है कि विभाग में कर्मचारियों की कमी वर्षो से बनी है इसको लेकर समय-समय पर उच्च अधिकारियों ने शासन को रिपोर्ट भेजी जाती है, लेकिन अभी तक कर्मचारियों की तैनाती नही हो पाई है।

chat bot
आपका साथी