सड़क दुर्घटनाएं रोकने को बनाएं ठोस योजना

संवाद सहयोगी, नई टिहरी: राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ जनपद में स

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Oct 2018 10:32 PM (IST) Updated:Fri, 26 Oct 2018 10:32 PM (IST)
सड़क दुर्घटनाएं रोकने  को बनाएं ठोस योजना
सड़क दुर्घटनाएं रोकने को बनाएं ठोस योजना

संवाद सहयोगी, नई टिहरी: राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ जनपद में संचालित केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करने के साथ ही जनपद की कानून व्यवस्था के बारे में भी विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने जनपद में बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं पर ¨चता व्यक्त करते जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए कि वे सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कार्ययोजना बनाएं।

गुरुवार देर सांय राज्यपाल ने एसएसपी को महिलाओं के लिए हैल्प लाइन नंबर जारी करने एवं महिलाओं की शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण के निर्देश दिये। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने जनपद में स्थापित जन औषधि केंद्रों की जानकारी ली। इस पर जिलाधिकारी सोनिका ने बताया कि जनपद में चार जन औषधि केंद्र संचालित है। राज्यपाल ने प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि इस योजना के तहत जो आवास अधूरे पड़े हैं उनका निर्माण शीघ्र पूर्ण किया जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई ने पावर प्रजेंटेशन के माध्यम से जनपद में संचालित केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की प्रगति के बारे में जानकारी दी गयी। सीडीओ ने जनपद में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अन्तर्गत वैष्णवी किट वितरण, किशोरियों के हिम्योंग्लोबिन की जांच, आंगनबाड़ी केंद्रों में संचालित गोद भराई कार्यक्रमों की प्रगति की जानकारी दी। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी भागीरथी जंगपांगी, परियोजना निदेशक डीआरडीए भरत चन्द्र भट्ट, डीडीओ आनंद ¨सह भाकुनी, जिला उद्यान अधिकारी डॉ. डीके तिवारी, मुख्य कृषि अधिकारी जेपी तिवारी, जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक एसपी सेमवाल आदि मौजूद थे।

फोटो 26एनडब्ल्यूटीपी 1

chat bot
आपका साथी