संस्कृत बोर्ड परीक्षा में शिवांकर प्रदेश में रहे प्रथम

संवाद सूत्र, देवप्रयाग: संस्कृत शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं में देवप्रयाग स्थित श्री रघुनाथ कीर्ति आद

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Jun 2018 03:58 PM (IST) Updated:Wed, 06 Jun 2018 03:58 PM (IST)
संस्कृत बोर्ड परीक्षा में  शिवांकर प्रदेश में रहे प्रथम
संस्कृत बोर्ड परीक्षा में शिवांकर प्रदेश में रहे प्रथम

संवाद सूत्र, देवप्रयाग: संस्कृत शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं में देवप्रयाग स्थित श्री रघुनाथ कीर्ति आदर्श संस्कृत महाविद्यालय इस वर्ष भी छाया रहा। पूर्व मध्यमा (हाई स्कूल) परीक्षा में महाविद्यालय के शिवांकर देशवाल ने 85.20 अंक प्राप्त कर प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया। वहीं प्रियांशु ध्यानी 80.60 प्रतिशत अंक के साथ छठे स्थान पर रहे।

2014 की उत्तर मध्यमा इंटर परीक्षा में महाविद्यालय के कपिल नौटियाल ने प्रदेश में प्रथम, शुभम कुकरेती ने द्वितीय व अमित रैवानी ने दसवां स्थान प्राप्त किया था। 2010 में अमित बंदोलिया 12वी में प्रदेशभर में आठवें स्थान पर रहे थे। उत्तराखंड संस्कृत विवि की बीएड परीक्षा में महाविद्यालय के छात्र अमित बंदोलिया व आचार्य साहित्य में सबसे अधिक अंक लाने पर शशांक पंचभैया ने गोल्ड मेडल भी प्राप्त किया। शिवांकर के पिता गोपी देशवाल व माता कस्तूरी देवी और प्रियांशु ध्यानी के पिता लवकुमार व माता कविता देवी बच्चों की कामयाबी पर खुश है। प्राचार्य डॉ. शैलेंद्रनारायण कोटियाल ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया है। शिक्षक डॉ. सुशील बडोनी, प्रीति कोटियाल, अनूप थपलियाल आदि ने भी छात्रों की कामयाबी पर हर्ष जताया है।

chat bot
आपका साथी