अस्पताल में गंदगी देख चढ़ा सांसद का पारा

जागरण संवाददाता, नई टिहरी: जिला अस्पताल बौराड़ी की साफ-सफाई व्यवस्था दुरुस्त न रहने पर सांसद टिहरी मह

By Edited By: Publish:Thu, 02 Jul 2015 05:31 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2015 05:31 PM (IST)
अस्पताल में गंदगी देख  चढ़ा सांसद का पारा

जागरण संवाददाता, नई टिहरी: जिला अस्पताल बौराड़ी की साफ-सफाई व्यवस्था दुरुस्त न रहने पर सांसद टिहरी महारानी माला राज्यलक्ष्मी शाह भड़क गई। सांसद ने सीएमओ और सीएमएस को अस्पताल में साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए।

गुरुवार को बौराड़ी स्थित जिला अस्पताल को सांसद महारानी राज्यलक्ष्मी शाह ने सांसद निधि से एक अत्याधुनिक एंबुलेंस प्रदान की। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में महारानी ने कहा कि ग्रामीण मरीजों को सुविधा देने के लिए एंबुलेंस दी गई है। इस दौरान महारानी ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। मरीजों के वार्ड में गंदगी देखकर महारानी का पारा चढ़ गया। वार्ड में कहीं पानी गिर रहा था तो कहीं पर जाले लगे थे। मेडिकल के अलावा अन्य कचरा भी अस्पताल में पड़ा था। यह सब देख सांसद ने सीएमओ और सीएमएस को तत्काल वार्ड में बुलाया और पूछा कि अस्पताल में इतनी गंदगी क्यों है। इतनी गंदगी में तो मरीज ठीक होने के बजाय बीमार हो जाएगा। सांसद ने कहा कि देश में स्वच्छ भारत अभियान बड़े पैमाने पर चल रहा है लेकिन अस्पताल में सफाई व्यवस्था चौपट है। सीएमएस डॉ. वागीश काला ने बताया कि अस्पताल में कर्मचारियों की कमी है। इस कारण सफाई व्यवस्था में व्यवधान आता है। इस पर सांसद ने तत्काल कर्मचारियों को रखने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य रागिनी भट्ट, विनोद सुयाल, विनोद रतूड़ी, धन सिंह नेगी, खेम सिंह चौहान, उमेश चरण गुसाई, उम्मेद सिंह पंवार, सीएमओ डॉ. अर्जुन सिंह सेंगर आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी