खाता खतौनी काउंटर बंदग्रामीणों की बढ़ी परेशानी

जागरण संवाददाता, नई टिहरी: तहसील में ऑनलाइन खाता खतौनी काउंटर बेवजह बंद होने से लोगों को भारी परेशान

By Edited By: Publish:Tue, 05 May 2015 04:49 PM (IST) Updated:Wed, 06 May 2015 03:35 AM (IST)
खाता खतौनी काउंटर बंदग्रामीणों की बढ़ी परेशानी

जागरण संवाददाता, नई टिहरी: तहसील में ऑनलाइन खाता खतौनी काउंटर बेवजह बंद होने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। उन्हें यह बताने वाला भी कोई नहीं था कि काउंटर क्यों बंद है। लोग दो-दो घंटे इंतजार करने के बाद बैरंग लौट गए।

टिहरी तहसील के ऑनलाइन खाता खतौनी काउंटर पर खतौनी की नकल लेने के लिए ग्रामीण दरबदर भटकते रहे। ऑनलाइन काउंटर बंद था और कार्यालय में एक भी कर्मचारी नहीं था। बंगोली गांव से आए महेश उनियाल ने बताया कि उन्हें बैंक में खतौनी की नकल जमा करानी है लेकिन काउंटर पर दो घंटे से कोई नहीं है। प्रधान वीर सिंह और भाग सिंह भी काउंटर पर काफी देर तक खड़े रहे लेकिन कोई भी कर्मचारी नहीं पहुंचा। इसके अलावा, कई और लोग भी खतौनी लेने आए थे लेकिन उन्हें भी निराशा ही हाथ लगी। एसडीएम सदर अभिषेक त्रिपाठी भी काउंटर बंद होने की वजह नहीं बता सके। हालांकि उन्होंने संबंधित कर्मचारियों का जवाब तलब किए जाने की बात कही।

chat bot
आपका साथी