नई टिहरी में पूर्व सैनिकों के लिए खुला अस्पताल

संवाद सहयोगी, नई टिहरी: पूर्व सैनिकों के लिए जिला मुख्यालय में सैनिक अस्पताल खोल दिया गया है। फिलहा

By Edited By: Publish:Sat, 31 Jan 2015 04:07 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jan 2015 04:07 PM (IST)
नई टिहरी में पूर्व सैनिकों के लिए खुला अस्पताल

संवाद सहयोगी, नई टिहरी: पूर्व सैनिकों के लिए जिला मुख्यालय में सैनिक अस्पताल खोल दिया गया है। फिलहाल वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर यह अस्पताल बौराड़ी स्थित जिला अस्पताल में संचालित होगा। पूर्व सैनिकों का निशुल्क उपचार अब यहीं किया जाएगा।

शनिवार को जिला अस्पताल में सेना के जनरल ऑफिसर कमांडेंट एस सभरवाल ने अस्पताल का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि इस अस्पताल के खुलने से पूर्व सैनिकों को राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि नई टिहरी में सैनिक अस्पताल के लिए ढुंगीधार के पास जगह चिह्नित की गई जब तक यहां पर अस्पताल भवन नहीं बनता है तब तक इसका संचालन जिला अस्पताल के भवन में होगा। उन्होंने कहा कि अस्पताल में फिलहाल मेडिकल ऑफिसर, डेंटिस्ट सहित दस लोगों का स्टाफ रहेगा। यहां पर पूर्व सैनिकों का उपचार कर उन्हें निशुल्क दवाइयां वितरित की जाएंगी। गंभीर बीमारी होने पर उन्हें सेना के ही अन्य अस्पताल में रेफर किया जाएगा वहां भी रोगी का निशुल्क इलाज होगा। जिला अस्पताल में सैनिक अस्पताल का संचालन होने से पूर्व सैनिकों को इस अस्पताल का लाभ मिलेगा। पूर्व सैनिक भी लंबे समय से टिहरी में सैनिक अस्पताल खोले जाने की मांग करते आ रहे थे। इस अवसर पर सेना के अधिकारियों सहित पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष इंद्र सिंह नेगी, बलवंत सिंह पुंडीर, भगवान सिंह पुंडीर, सब्बल सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी