चंबा-ऋषिकेश मोटर मार्ग पर दो बसों में हुई भिड़ंत, 12 लोग घायल

टिहरी में चंबा-ऋषिकेश मोटर मार्ग के पास साबली गांव के पास रोडवेज और प्राइवेट बस में भिड़ंत हो गई जिसमें 12 लोग घायल हो गए।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Thu, 02 Jan 2020 05:46 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jan 2020 08:54 PM (IST)
चंबा-ऋषिकेश मोटर मार्ग पर दो बसों में हुई भिड़ंत, 12 लोग घायल
चंबा-ऋषिकेश मोटर मार्ग पर दो बसों में हुई भिड़ंत, 12 लोग घायल

टिहरी, जेएनएन। चंबा-ऋषिकेश मोटर मार्ग के पास साबली गांव के पास रोडवेज और प्राइवेट बस में भिड़ंत हो गई, जिसमें 12 लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए चंबा व बौराड़ी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।

गुरुवार को सुबह करीब साढ़े नौ बजे चंबा-ऋषिकेश मोटर मार्ग पर साबली गांव के पास उत्तराखंड परिवहन निगम की बस चंबा से ऋषिकेश जा रही थी और ऋषिकेश से चंबा आ रही प्राइवेट बस की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। 

दुर्घटना में नीरज रावत निवासी ग्राम नौर नरेंद्रनगर, राकेश भट्ट निवासी बादशाहीथौल चंबा, मुस्तफा निवासी रामपुर, उत्तर प्रदेश, मुतियार अहमद निवासी बेगमपुर, उत्तर प्रदेश, हमीरखान निवासी गनीमत नगर मुरादाबाद, शिवानी निवासी ग्राम दुरोगी हिंडोलाखाल, हंसा रमोला निवासी मातली उत्तरकाशी, रामप्यारी निवासी संतनगर बुराड़ी दिल्ली, मोहम्मद याकूब निवासी हुरदुना कुपवाड़ी जम्मू-कश्मीर, सलाउदीन निवासी जफर खैनी बिलग्राम जम्मू-कश्मीर घायल हो गए। 

यह भी पढ़ें: अज्ञात वाहन ने बाइक सवार छात्रों को मारी टक्कर, एक की मौत 

घायलों में कुछ को  पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंबा व जिला चिकित्सालय बौराड़ी भर्ती कराया गया। रोडवेज बस के चालक नौशाद निवासी भानियावाला और प्राइवेट बस के चालक राजेंद्र सिंह निवासी कीरधार को जिला अस्पताल बौराड़ी में भर्ती कराया गया है। घटना को लेकर प्रभारी निरीक्षक थाना चंबा सुंदरम शर्मा का कहना है कि प्राइवेट बस 28 सीटर थी और उसमें कम सवारी थी, लेकिन कितनी थी, इसका पता नहीं चला है। 

यह भी पढ़ें: टिहरी में खाई में गिरा वाहन, एक व्‍यक्ति की मौत; पांच लोग घायल 

chat bot
आपका साथी