दूषित पानी पीने को मजबूर हैं ग्रामीण

By Edited By: Publish:Wed, 31 Jul 2013 05:10 PM (IST) Updated:Wed, 31 Jul 2013 05:11 PM (IST)
दूषित पानी पीने को  मजबूर हैं ग्रामीण

जागरण प्रतिनिधि, घनसाली: भिंलगना प्रखंड के अनुसूचित जाति के छतियारा गांव में पेयजल का भारी संकट बना हुआ है। विभाग इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा है जिससे गांव के लोगों को गदेरे से दूषित पानी का ढुलान कर पीना पड़ रहा है।

पटट्ी बासर के छतियारा गांव के अनुसूचित गांव में एक माह से पेयजल संकट बना हुआ है जिससे ग्रामीणों को बूंद-बूंद पानी के लिये तरसना पड़ रहा है। केपार्स पेयजल योजना क्षतिग्रस्त हुए एक माह से अधिक का समय बीत चुका है लेकिन जल संस्थान लाइन को ठीक नहीं कर पाया है। मजबूरी में दूषित पानी पीने से बच्चों में उल्टी, पेचिस की शिकायतें भी होने लगी है। महिला मंगल दल अध्यक्ष मीना देवी का कहना है कि गांव में एक माह से अधिक से पेयजल योजना पर पानी नहीं चल रहा है जिससे लोगों को गदेरे का दूषित पानी पीना पड़ रहा है।

पेयजल आपूर्ति को सुचारू करने के लिये 25 जुलाई से अस्थायी व्यवस्था की गयी है। अब ग्रामीणों को पानी मिल रहा है।

डीडी जोशी, सहायक अभियंता जल संस्थान घनसाली

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी