गांव का विकास करना ही सरकार का लक्ष्य: डीएम

संवाद सहयोगी, रुदप्रयाग: सबकी योजना सबका विकास के अन्तर्गत ग्राम पंचायत विकास योजना (जीपीडीपी) की ब

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Oct 2018 07:39 PM (IST) Updated:Tue, 09 Oct 2018 07:39 PM (IST)
गांव का विकास करना ही सरकार का लक्ष्य: डीएम
गांव का विकास करना ही सरकार का लक्ष्य: डीएम

संवाद सहयोगी, रुदप्रयाग: सबकी योजना सबका विकास के अन्तर्गत ग्राम पंचायत विकास योजना (जीपीडीपी) की बैठक में डीएम ने कहा कि गांव का विकास करना ही सरकार का लक्ष्य है। इसलिए मनरेगा के तहत 29 विभाग कई तरह के कार्य कराएंगे। जिससे ग्रामीणों को रोजागार के साथ विकास कार्यों को गति मिल सके।

ब्लॉक अगस्त्यमुनि के ग्राम पंचायत दरम्वाड़ी में आयोजित बैठक में डीएम मंगेश घिल्डियाल ने कहा कि सरकार की ओर से चलाई जा रही योजना में ग्रामीणों की भागीदारी सर्वोपरि होनी चाहिए। कहा सरकार हर गांव के विकास के लिए तत्पर है। गांव में ¨सचाई कार्य करने के लिए मनरेगा की ओर से ¨सचाई गूल का निर्माण किया जाएगा। डीएम ने विभागीय अधिकारियों को कायरें में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। इस मौके पर ग्राम प्रधान महेश कुमार, जिला पंचायतराज अधिकारी राजेन्द्र ¨सह गुंज्याल, उषा देवी, सतेश्वरी देवी, भारती देवी, प्रेम बल्लभ दरमोडा, राकेश दरमोडा, आदि मौजूद थी।

chat bot
आपका साथी