मुआवजे के अवशेष मामलों का जल्द होगा निपटारा

ऑलवेदर रोड से प्रभावित व्यापारियों के मुआवजे समेत कई समस्याओं को लेकर जन अधिकार मंच ने डीएम से मुलाकात की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Jun 2020 06:04 PM (IST) Updated:Thu, 04 Jun 2020 06:04 PM (IST)
मुआवजे के अवशेष मामलों का जल्द होगा निपटारा
मुआवजे के अवशेष मामलों का जल्द होगा निपटारा

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग : ऑलवेदर रोड से प्रभावित व्यापारियों के मुआवजे समेत कई समस्याओं को लेकर जन अधिकार मंच के शिष्टमंडल ने जिलाधिकारी से भेट कर शीघ्र भुगतान कराने की मांग की। जिलाधिकारी ने विश्वास दिलाया है कि जिले के लंबित प्रकरणों पर शीघ्र कार्यवाही कर मुआवजे के अवशेष मामलों का निपटारा शीघ्र किया जाएगा।

वार्ता में मंच के शिष्टमंडल ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण के लिए जिले में जो भवन और व्यावसायिक प्रतिष्ठान क्षतिग्रस्त हो रहे हैं, उनमें से कई प्रभावितों को मुआवजा नहीं दिया गया है। इसलिए वह स्वयं वांछित कार्य नहीं कर पा रहे हैं। जिस पर जिलाधिकारी ने बताया कि एडीएम का स्थानांतरण होने तथा उनके स्थान पर किसी के न पहुंचने से यह कार्य पूरा नहीं हो पाया है। अधिकारी के आते ही इस कार्य को प्राथमिकता से करवाया जाएगा। खांकरा में रेल परियोजना की ओर से भारी विस्फोट की शिकायत पर उन्होंने कहा कि जो मानक तय किए जाएंगे, उनका सख्ती से अनुपालन करवाया जाएगा। इसके अलावा रुद्रप्रयाग नगर में सीवर लाइन के संयोजन न दिए जाने के कारणों की जांच करने, बरसात से पूर्व सड़कों की नालियां साफ करने, गड्ढों का भरान करने, विकास भवन की सड़क को ठीक करने आदि समस्याओं के समाधान का भी उन्होंने आश्वासन दिया। जिले में वापस लौट रहे प्रवासी बेरोजगारों के लिए रोजगार देने पर जिलाधिकारी ने कहा कि इस संबंध में सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप ही कार्य किया जाएगा। इस मौके पर मंच के अध्यक्ष मोहित डिमरी, संरक्षक रमेश पहाड़ी, महासचिव अशोक चौधरी, कोषाध्यक्ष बीबी ममगाईं, जिपंस खांकरा नरेंद्र बिष्ट, केपी ढौंडियाल व प्यार सिंह नेगी, विनोद कप्रवान, मगनानंद भट्ट, रमेश नौटियाल समेत कई लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी