हल्द्वानी,, खांकरा बाईपास पर पुल का विरोध, काम रोका

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: चारधाम परियोजना के तहत खांकरा बाईपास पर बन रहे तीसरे पुल का ग्रामीणों ने

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Feb 2020 07:24 PM (IST) Updated:Tue, 25 Feb 2020 06:20 AM (IST)
हल्द्वानी,, खांकरा बाईपास पर पुल का विरोध, काम रोका
हल्द्वानी,, खांकरा बाईपास पर पुल का विरोध, काम रोका

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: चारधाम परियोजना के तहत खांकरा बाईपास पर बन रहे तीसरे पुल का ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया। ग्रामीणों ने मशीनों के साथ ही मजदूरों को लौटाते हुए काम बंद करा दिया। ग्रामीणों ने कहा कि इस मामले में यदि शीघ्र सकारात्मक कदम न उठाए गए तो वह आंदोलन को मजबूर होंगे।

सोमवार को खांकरा में जैसे ही ग्रामीणों को चारधाम योजना में खांकरा और नौगांव के बीच बनने वाले तीसरे पुल का काम शुरू होने की भनक लगी, तो वह मौके पर पहुंच गए और विरोध करने लगे। ग्रामीणों ने काम रुकवा दिया। ग्रामीणों का कहना था कि वह विकास विरोधी नहीं है, कितु तीसरा पुल बनने से खांकरा और बच्छणस्यूं का संपर्क पूरी तरह कट जाएगा। यहां लोग पलायन को मजबूर होंगे। कहा कि इस कार्य से पूरा क्षेत्र राष्ट्रीय राजमार्ग की मुख्य धारा से कट जाएगा। यहां का विकास ठप होगा और लोग भुखमरी के कगार पर पहुंच जाएंगे। दुकानें ठप हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि कई बार सरकार से मांग की गई है कि दो पुलों से यहां काम चल जाएगा, तीसरे पुल की जरूरत नहीं है, बावजूद सरकार पुल निर्माण पर अडिग है। सामाजिक कार्यकर्ता बुद्धिबल्लभ ममगाईं ने कहा कि अभी यह विरोध स्वरूप प्रदर्शन किया गया है, यदि लोगों की भावनाओं का सम्मान नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर बुद्धिबल्लभ ममगाईं, सतीश रतूड़ी, मनोज असवाल, अरविद नेगी, मनोज बहुगुणा, निखिल ममगाईं, पंकज डंगवाल, दिनेश, मीना देवी, सिद्धि देवी, मंजू देवी, अनुसूया नौटियाल, विमला देवी, लक्ष्मी देवी, धनेश्वरी देवी, शोभा देवी, नीमा देवी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी