सार्वजनिक स्थान पर धूमपान करने वालों का कटेगा चालान

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग : दीपावली त्योहार को देखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग ने जिले के विभिन्न स्था

By Edited By: Publish:Tue, 21 Oct 2014 04:56 PM (IST) Updated:Tue, 21 Oct 2014 04:56 PM (IST)
सार्वजनिक स्थान पर धूमपान करने वालों का कटेगा चालान

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग : दीपावली त्योहार को देखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग ने जिले के विभिन्न स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाकर दुकानदारों को स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर धूमपान करने वालों पर दो सौ रुपये जुर्माना काटने के निर्देश भी दिए।

त्योहारी सीजन को देखते हुए जिले के खाद्य सुरक्षा विभाग ने तिलवाड़ा, अगस्त्यमुनि फाटा, चन्द्रापुरी, सिल्ली, चन्द्रापुरी, गुप्तकाशी, ऊखीमठ के प्रतिष्ठानों में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान अस्सी से अधिक प्रतिष्ठानों में चेकिंग की गई। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी एएस रावत ने दुकानदारों को कूडे़दान रखने के साथ ही स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। कहा कि प्रतिष्ठानों में साफ-सफाई रखने से ग्राहकों को वहां बैठने में दिक्कत पैदा नहीं होंगी। कहा कि कूड़ेदान न रखने वाले दुकानदारों के लाइसेंस निरस्त किए जाएंगे। कहा कि बंद पैकेट का खाद्य सामान उसकी एक्सपायरी डेट होने से पहले ही बेंचे। यदि उसके बाद कोई दुकानदार समान बेचते हुए पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि यदि सार्वजनिक प्रतिष्ठानों पर कोई धूमपान करते पकड़ा जाता है तो उससे 200 रुपये जुर्माना वसूला जाएगा। कहा कि रुद्रप्रयाग शहर में बुधवार को चेकिंग अभियान चलाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी