पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम: जी-20, अंतरराष्ट्रीय पोषक अनाज समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा, युवाओं को किया जागरूक

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मुख्य वक्ता प्रो. हिमांशु बौड़ाई ने जी-20 इसका विस्तारीकरण समेत कई पहलुओं पर चर्चा की। डा. दलीप सिंह बिष्ट ने पोषक अनाज एवं पर्यावरण संरक्षण विषय पर चर्चा की।

By Brijesh bhattEdited By: Publish:Wed, 29 Mar 2023 08:55 PM (IST) Updated:Wed, 29 Mar 2023 08:55 PM (IST)
पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम: जी-20, अंतरराष्ट्रीय पोषक अनाज समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा, युवाओं को किया जागरूक
मुख्य अतिथि अरुणा बेंजवाल ने जी-20 विषय पर अपने विचार रखे एवं युवाओं का उत्साहवर्धन किया।

रुद्रप्रयाग, जागरण टीम: नेहरू युवा केंद्र रुद्रप्रयाग के तत्वावधान में जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जी-20, अंतरराष्ट्रीय पोषक अनाज वर्ष 2023, लाइफस्टाइल फॉर द एनवायरनमेंट एवं अमृत काल के पंच प्रण पर चर्चा की गई। संसद में लगभग 160 युवाओं ने प्रतिभाग किया।

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मुख्य वक्ता प्रो. हिमांशु बौड़ाई ने जी-20, इसका विस्तारीकरण समेत कई पहलुओं पर चर्चा की। डा. दलीप सिंह बिष्ट ने पोषक अनाज एवं पर्यावरण संरक्षण विषय पर चर्चा की। मुख्य अतिथि अरुणा बेंजवाल ने जी-20 विषय पर अपने विचार रखे एवं युवाओं का उत्साहवर्धन किया। 

विशिष्ट अतिथि सांसद प्रतिनिधि अजय सेमवाल ने युवाओं का जी-20 विषय पर मार्गदर्शन किया। जिला युवा अधिकारी राहुल डबराल ने युवाओं को मंच पर अपने विचार रखने के लिए बढ़-चढ़कर सहभागिता करने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर जी-20 एवं पोषक अनाज वर्ष 2023 विषय पर क्विज प्रतियोगिता एवं भाषण प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। 

इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी एनएसएस डाॅ. निधि छाबड़ा, जिला परियोजना अधिकारी अभिलाषा पंवार, छात्र संघ अध्यक्ष गौरव भट्ट, संतोष त्रिवेदी, अनिकेत राणा, स्वयंसेवक विजय पाल, राजेन्द्र कुमार, मयंक सिंह, सुमित नेगी समेत कई युवा उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी