राज्यपाल से मिले प्रभावित व्यापारी मिला आश्वासन

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: रुद्रप्रयाग शहर के आपदा पीड़ित व्यापारियों ने ऑल वेदर रोड के तहत

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Oct 2018 04:49 PM (IST) Updated:Fri, 19 Oct 2018 04:49 PM (IST)
राज्यपाल से मिले प्रभावित  व्यापारी मिला आश्वासन
राज्यपाल से मिले प्रभावित व्यापारी मिला आश्वासन

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: रुद्रप्रयाग शहर के आपदा पीड़ित व्यापारियों ने ऑल वेदर रोड के तहत रुद्रप्रयाग में बाईपास बनाने की मांग की, ताकि शहर के 315 व्यापारी बेरोजगार न हों। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने व्यापारियों को इस संबध में राष्ट्रपति व राज्य सरकार के सामने उनकी बात रखने का आश्वासन दिया।

एक दिवसीय दौरे पर पहुंची राज्य की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से स्थानीय व्यापारियो ने गढ़वाल मंडल विकास निगम के अतिथि गृह में मुलाकात की। उन्होंने कहा कि विगत वर्ष 2016 की प्रथम अधिसूचना जारी होने से वह आपत्ति दर्ज करवा रहे हैं। बावजूद सरकार ने कोई आपत्ति दर्ज नहीं की। रुद्रप्रयाग शहर को उजाड़ने से बचाने के लिए वर्ष 2003 में स्वीकृत 58 राष्ट्रीय राजमार्ग के रुद्रप्रयाग जवाड़ी बाईपास का प्रथम चरण बन कर तैयार हो चुका है, जबकि दूसरा चरण बनाया जाना था, दूसरे चरण में स्वीकृत 900 मीटर टनल तथा अलकनंदा नदी पर बनने वाले पुल की भूगर्भीय रिपोर्ट सही आने पर टनल तथा पुल न बनाए जाने पर रुद्रप्रयाग के भवन स्वामी व व्यापारी को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।

जनपद के अन्य कस्बों में ऑल वेदर के तहत बाईपास ले जाकर व्यापारियों को बेरोजगार होने से बचाया जा रहा है। अगस्त्यमुनि, कर्णप्रयाग तथा कीर्तिनगर में व्यापारियों तथा भवन स्वामियों को बचाया गया है। रुद्रप्रयाग के व्यापारियों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। ज्ञापन देने वालों में प्रदीप चौधरी, रामलाल चौधरी, देवेन्द्र ¨झकवाण, ज्योत ¨सह बिष्ट, राजेश सेमवाल, उमेद बिष्ट समेत बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी