जनता की समस्याएं प्राथमिकता से निपटाने के निर्देश

By Edited By: Publish:Wed, 17 Sep 2014 05:56 PM (IST) Updated:Wed, 17 Sep 2014 05:56 PM (IST)
जनता की समस्याएं प्राथमिकता से निपटाने के निर्देश

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग : प्रदेश कृषि व सैनिक कल्याण मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने बच्छणस्यूं क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जनसभा व जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने शिविर लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी। साथ ही जनता की समस्याओं को त्वरित गति से निस्तारण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

जनपद के तीन दिवसीय भ्रमण के दौरान बच्छणस्यूं क्षेत्र पहुंचे कैबिनेट मंत्री ने खांकरा व बाड़ा में जनसभा की। इस दौरान कृषि मंत्री डॉ. रावत ने कहा कि राज्य को फल व सब्जी उत्पादन के क्षेत्र में विकसित करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने किसानों को चकबंदी के माध्यम से खेती करने के लिए प्रेरित किया। कहा कि सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में काश्तकारों को 25 नाली भूमि पर बागवानी करने के लिए एक लाख रुपये सहायता देने का निर्णय लिया है। इसके लिए कृषि विभाग को आरकेवाई के तहत प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि पॉली हाउस पर 75 प्रतिशत सब्सिडी देने का भी प्रावधान है। खांकरा में निर्माणाधीन झील के बारे में सिंचाई विभाग ने अवगत कराया कि दो करोड़ 80 लाख की लागत से बनने वाली झील के लिए विभाग एक करोड़ 35 लाख रुपये ही आवंटित हुए हैं। इस पर अक्टूबर से कार्य शुरू कर दिया जाएगा। शिविर में जनता ने शिक्षकों, विद्युत, पेयजल, सड़कों की दुर्दशा समेत कई बुनियादी समस्याएं भी उठाई। इसके बाद कृषि मंत्री ने पिपली, बणसौं, धारकोट, पाटा, टैंठी, खेडाखाल व काण्डई में भी जन संपर्क कर लोगों की समस्याएं सुनी। इस अवसर पर जिपं अध्यक्ष लक्ष्मी राणा, प्रमुख जगमोहन रौथाण, उपाध्यक्ष लखपत सिंह, जिपंस पूनम कठैत, सीडीओ एचबी थपलियाल, मुख्य कृषि अधिकारी विनय कुमार, तहसीलदार माणिक लाल समेत कई जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी