छात्र-छात्राओं को दी कई योजनाओं की जानकारी

संवाद सहयोगी रुद्रप्रयाग शहीद भरत सिंह राजकीय इंटर कॉलेज मालतोली में आयोजित जागरूकता कार्य

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Feb 2020 05:29 PM (IST) Updated:Mon, 17 Feb 2020 05:29 PM (IST)
छात्र-छात्राओं को दी कई योजनाओं की जानकारी
छात्र-छात्राओं को दी कई योजनाओं की जानकारी

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: शहीद भरत सिंह राजकीय इंटर कॉलेज मालतोली में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी देकर उनके प्रति जागरूक कराया। इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भी दी।

विद्यालय प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम की शुरूआत करते वरिष्ठ कोषाधिकारी श्रीमती शशि सिंह ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं पर विशेष जोर देते कहा कि बेटे व बेटी में कोई फर्क नहीं होना चाहिए। दोनों को समानता का अधिकार है। बेटियां भी हर वह मुकाम हासिल कर सकती है, तो बेटे हासिल करते हैं। उन्होंने छात्रों को जीवन में सफल होने के मूल मंत्र भी दिए। प्रधानाचार्य चन्द्रमोहन सिंह ने कहा कि इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमों से ही बच्चों में जागरूकता का भाव आएगा। जिससे छात्रों को इससे कुछ सीखने का मौका मिलेगा। कार्यक्रम में समग्र शिक्षा, स्वास्थ्य, यातायात सुरक्षा, योग, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, संस्कार समेत कई विषयों पर छात्रों को विस्तार से जानकारी देकर जागरुक किया गया। बोर्ड परीक्षाओं में सफलता के सूत्र भी बच्चों को बताए गए। कार्यक्रम में स्कूली छात्रों ने स्वागत गीत के साथ ही विभिन्न भाषाओं पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर शहीद की पत्नी श्रीमती लक्ष्मी बत्र्वाल, सेवानिवृत अध्यापक तेजपाल सिंह नेगी, भाजपा मंडल अध्यक्ष गम्भीर सिंह बिष्ट, पीटीए अध्यक्ष कान्ति देवी, सतेश्वरी बत्र्वाल, बृजमोहन सजवाण, गिरीश चंद्र जोशी, डीएल शाह, सरिता बत्र्वाल, दीपा चौधरी समेत विद्यालय के सभी अध्यापक व छात्र छात्राएं मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी