एशियन बैड¨मटन चैंपियनशिप के लिए हर्षित का चयन

रुद्रप्रयाग: जिले के तल्लानागपुर क्षेत्र के क्यूडी निवासी 14 वर्षीय हर्षित नौटियाल का चयन सब जूनियर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 10 Oct 2018 05:59 PM (IST) Updated:Wed, 10 Oct 2018 05:59 PM (IST)
एशियन बैड¨मटन चैंपियनशिप के लिए हर्षित का चयन
एशियन बैड¨मटन चैंपियनशिप के लिए हर्षित का चयन

रुद्रप्रयाग: जिले के तल्लानागपुर क्षेत्र के क्यूडी निवासी 14 वर्षीय हर्षित नौटियाल का चयन सब जूनियर एशियन बैड¨मटन चैंपियनशिप के लिए हुआ है। हर्षित के चयन से गांव में खुशी का माहौल है।

बैड¨मटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने जून में बेंगलुरु में कैंप का आयोजन कर प्रत्येक राज्य से श्रेष्ठ तीन खिलाड़ियों को बुलाया था। इसी कैंप के आधार पर 14 वर्षीय हर्षित नौटियाल का चयन एशियन बैड¨मटन चैंपियनशिप (इंडोनेशिया) के सब जूनियर वर्ग के लिए हुआ है। वर्तमान में हर्षित हिमाचल प्रदेश के छोटे से कस्बे दादू में अपने पिता सुरेशानंद नौटियाल के साथ रहता है। पिता रेणुका बांध परियोजना में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर तैनात हैं। हर्षित के कोच इंद्र ¨सह ठाकुर ने बताया कि जब हर्षित चौथी क्लास में पढ़ता था, उस समय ही उसकी प्रतिभा का उन्हें पता चल गया था। जिसके बाद लगातार छह साल तक हर्षित को बैड¨मटन का प्रशिक्षण दिया। इस उपलब्धि पर उसके चाचा रामेश्वर नौटियाल, सतीश नौटियाल, दिनेश नौटियाल, वासुदेव नौटियाल, ग्राम प्रधान क्यूड़ी वीरपाल नेगी ने प्रसन्नता व्यक्त की। (संस)

chat bot
आपका साथी