माध्यमिक स्कूलों में हो व्यायाम शिक्षकों की तैनाती

बीपीएड/एमपीएड प्रशिक्षित बेरोजगारों ने शासकीय/अशासकीय स्कूलों में व्यायाम शिक्षकों की नियुक्ति न होने पर रोष जताया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Jul 2020 04:04 PM (IST) Updated:Tue, 07 Jul 2020 04:04 PM (IST)
माध्यमिक स्कूलों में हो व्यायाम शिक्षकों की तैनाती
माध्यमिक स्कूलों में हो व्यायाम शिक्षकों की तैनाती

रुद्रप्रयाग: बीपीएड/एमपीएड प्रशिक्षित बेरोजगारों ने शासकीय/अशासकीय स्कूलों में व्यायाम शिक्षकों की नियुक्ति न होने पर रोष जताया है। उन्होंने आगामी शिक्षण सत्र में सरकार द्वारा यथाशीघ्र निर्णय न लिए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

बीपीएड/एमपीएड प्रशिक्षित गौरीशंकर ने सीएम को भेजे ज्ञापन में कहा कि वह लंबे समय से शासकीय स्कूलों में व्यायाम शिक्षकों की तैनाती की मांग करते आ रहे हैं। लेकिन बीते एक दशक में प्रदेश सरकार स्कूलों में शिक्षण व शिक्षणोत्तर गतिविधियों को व्यवस्था के सहारे संचालित करती आ रही है। जिससे उनमें खासा रोष बना हुआ है। पूर्व में कई बार सरकारों को नियुक्ति शुरू करने की मांग की गई, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। उन्होंने प्रदेश सरकार से यथाशीघ्र उनके भविष्य को लेकर उचित निर्णय लेने की मांग की है। उनके अनुसार यदि उनकी मांग पूरी न हुई तो वह प्रांतीय कार्यकारिणी के बैनर तले आंदोलन के लिए बाध्य होंगे, जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी। (संस)

chat bot
आपका साथी