केदारनाथ पैदल मार्ग पर हिमखंड गिरने से पंजाब की युवती की हुई मौत

केदारनाथ से दर्शन कर लौट रही पंजाब निवासी एक युवती लिनचोली व भैरवघाटी के बीच पहाड़ी से गिरे हिमखंड की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई। बाद में उसने दम तोड़ दिया।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Sun, 12 May 2019 08:57 AM (IST) Updated:Sun, 12 May 2019 08:57 AM (IST)
केदारनाथ पैदल मार्ग पर हिमखंड गिरने से पंजाब की युवती की हुई मौत
केदारनाथ पैदल मार्ग पर हिमखंड गिरने से पंजाब की युवती की हुई मौत

रुद्रप्रयाग, जेएनएन। केदारनाथ पैदल मार्ग न केवल यात्रियों के सामने चुनौती पेश कर रहा है, बल्कि खतरनाक भी बना हुआ है। शनिवार को केदारनाथ से दर्शन कर लौट रही पंजाब निवासी एक युवती लिनचोली व भैरवघाटी के बीच पहाड़ी से गिरे हिमखंड की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई। रेस्क्यू कर गौरीकुंड लाते समय युवती ने दम तोड़ दिया।

सोनप्रयाग एसडीआरएफ के प्रभारी एसआइ धर्मेंद्र सिंह पंवार ने बताया कि संगरूर-पटियाला (पंजाब) निवासी ओजस्वी (28 वर्ष) अपनी बहन के साथ केदारनाथ दर्शन कर वापस लौट रही थी। इसी दौरान लिनचोली व भैरवघाटी के बीच अचानक हिमखंड टूटकर ओजस्वी के सिर पर आ लगा और उसके सिर से खून बहने लगा। इस पर एक युवक अभिषेक समेत दो अन्य यात्रियों ने उसकी मदद की। तत्काल उसे बड़ी लिनचोली स्थित अस्थायी अस्पताल लाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने ओजस्वी को गौरीकुंड स्थित प्राथमिक अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें: पिथौरागढ़ में कार के खाई में गिरने से महिला सहित दो की मौत, दो घायल

यह भी पढ़ें: ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत 

यह भी पढ़ें: मैक्स गहरी खाई में गिरी, चालक की मौके पर हुई मौत

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी