सांडों की लड़ाई से एक घंटा जाम रहा बदरीनाथ हाईवे

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: रुद्रप्रयाग मुख्य बाजार से गुजर रहे बदरीनाथ हाईवे पर दो सांडों के बीच इतन

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Dec 2019 11:13 PM (IST) Updated:Fri, 06 Dec 2019 06:17 AM (IST)
सांडों की लड़ाई से एक घंटा जाम रहा बदरीनाथ हाईवे
सांडों की लड़ाई से एक घंटा जाम रहा बदरीनाथ हाईवे

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: रुद्रप्रयाग मुख्य बाजार से गुजर रहे बदरीनाथ हाईवे पर दो सांडों के बीच इतनी खतरनाक लड़ाई हुई कि एक घंटे से अधिक समय तक जाम लगा रहा।

गुरुवार को दोपहर लगभग एक बजे मुख्य बाजार से गुजर रहे बदरीनाथ हाईवे पर दो सांडो में जबरदस्त लड़ाई शुरू हो गई। इससे हाईवे के दोनों ओर का यातायात भी थमना शुरू हो गया। हाईवे में कुछ ही देर में वाहनों की कतारें लग गई। लोगों ने सांडों को अलग करने की कोशिश की। लेकिन सफलता नहीं मिली। इस बीच किनारे से बचकर निकलने का प्रयास कर रहा एक मोटरसाइकिल सवार वाला सांडों के बीच फंस गया। पुलिस व मौजूद लोगों ने बामुश्किल मोटरसाइकिल सवार को निकाला। इस दौरान मोटरसाइकिल चोटिल भी हो गया। लगभग एक घंटे बाद रुद्रप्रयाग कोतवाली के कोतवाल केएस बिष्ट ने फिर से मोर्चा संभाला और सांडों को अलग-अलग किया। इसके बाद हाईवे पर यातायात सुचारु हुआ।

chat bot
आपका साथी