आपदा राहत वितरण में धांधली का लगाया आरोप

By Edited By: Publish:Wed, 17 Sep 2014 05:11 PM (IST) Updated:Wed, 17 Sep 2014 05:11 PM (IST)
आपदा राहत वितरण में धांधली का लगाया आरोप

रुद्रप्रयाग: आपदा राहत बंटवारे में हुई धांधली के विरोध में प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री मातबर सिंह कंडारी भी कूद गए है। उन्होंने सरकार पर अपात्र व्यक्तियों को राहत वितरण का आरोप लगाते हुए सरकार से इस पर श्वेत पत्र जारी करने की मांग उठाई है। कंडारी ने आगामी 22 सितंबर को अपने समर्थकों के साथ विकास भवन में धरन देने की भी बात कही है।

जारी विज्ञप्ति में पूर्व कैबिनेट मंत्री मातबर सिंह कंडारी ने कहा कि दैवीय आपदा राहत अपात्र लोगों को बांटी गई है। कहा कि जनपद के रुद्रप्रयाग व केदारनाथ विधानसभा के लिए पिछली भाजपा सरकार द्वारा सड़क, पुल, नलकूप, मोटरपुल, प्रशिक्षण केन्द्र समेत कई योजनाएं स्वीकृत कराई थी। इसको आरंभ करने को लेकर जिलाधिकारी को भी ज्ञापन दिया गया था। लेकिन लंबित विकास कार्यो का निराकरण एक माह बाद भी नहीं हो पाया है। कंडारी ने कहा कि मांग पूरी न होने पर आगामी 22 सितंबर को विकास भवन में धरना देंगे।

chat bot
आपका साथी