355 बूथों पर एक लाख 86 हजार डालेंगे वोट

रुद्रप्रयाग: गुरुवार को होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन विभाग की ओर से सभी तैयारियां पू

By JagranEdited By: Publish:Wed, 10 Apr 2019 05:30 PM (IST) Updated:Thu, 11 Apr 2019 06:29 AM (IST)
355 बूथों पर एक लाख  86 हजार डालेंगे वोट
355 बूथों पर एक लाख 86 हजार डालेंगे वोट

रुद्रप्रयाग: गुरुवार को होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन विभाग की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। जिले में इस बार 355 बूथों पर 186386 मतदाता अपने मत का प्रयोग कर प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। जिले में 2116 अधिकारी व कर्मचारियों की तैनाती की गई है।

जिला निर्वाचन विभाग ने चुनाव को निष्पक्ष् एवं निर्विघ्न संपन्न कराने के लिए सुरक्षा की दृष्टि से कड़ी व्यवस्था की गई है। अगस्त्यमुनि क्रीड़ा मैदान से 355 पोलिग पार्टियां बूथ के लिए रवाना हो गई हैं। जिसमें 171 केदारनाथ विस एवं 184 रुद्रप्रयाग विस शामिल हैं। जिले में इस बार कुल 186386 मतदाता अपने मत प्रयोग करेंगे। जिसमें केदारनाथ विस में 42181 पुरूष व 43968 महिलाएं, जबकि रुद्रप्रयाग विस में 50317 पुरुष व 49920 महिलाएं शामिल हैं। इसके अलावा 5307 सर्विस मतदाता वोटर भी शामिल है। जिले में 635 ईवीएम, 509 कंट्रोल यूनिट एवं 518 वीवीपेट मशीनों प्रयोग किया जाएगा। चुनाव संपन्न कराने के लिए रिजर्व समेत आठ जोनल व 61 सेक्टर आफिसर बनाए गए हैं। (संस)

chat bot
आपका साथी