12 हजार आबादी पर एक फार्मेसिस्ट नियुक्ति

संवाद सूत्र, फाटा: न्याय पंचायत फाटा का प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र 12 हजार आबादी के बावजूद भी एक फार

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Apr 2017 01:00 AM (IST) Updated:Sat, 22 Apr 2017 01:00 AM (IST)
12 हजार आबादी पर  एक फार्मेसिस्ट नियुक्ति
12 हजार आबादी पर एक फार्मेसिस्ट नियुक्ति

संवाद सूत्र, फाटा: न्याय पंचायत फाटा का प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र 12 हजार आबादी के बावजूद भी एक फार्मेसिस्ट के भरोसे संचालित हो रहा है। इस अस्पताल में ग्रामीण लंबे समय से डॉक्टर की तैनाती की मांग कर रहे हैं, लेकिन विभाग ने डॉक्टर नियुक्त नहीं किया है।

केदारनाथ यात्रा का प्रमुख पड़ाव स्थल फाटा में संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लंबे समय से डॉक्टर विहीन है। ऐसे में क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक गांवों की 12 हजार आबादी कोस्वास्थ्य सुविधा का बेहतर लाभ नहीं मिल पा रहा है। यह क्षेत्र के लोगों का एकमात्र सहारा है, लेकिन सरकारी एवं विभागीय उपेक्षा के चलते आज यह लंबे समय से शोपीस बना हुआ है। उक्त स्थान पर यात्रा सीजन में केदारनाथ जाने वाले तीर्थयात्रियों का मेडिकल व रजिस्ट्रेशन भी होता है। यात्रियों के मेडिकल सुविधा के को एक-एक माह की प्रतिनियुक्ति पर बाहरी जनपदों से डॉक्टरों की व्यवस्था की जाती है, लेकिन इस दौरान भी क्षेत्र की लगभग 12 हजार आबादी को नजर अंदाज किया जाता है। डॉक्टरों के अभाव में क्षेत्र में झोलाछाप ही क्षेत्र का सहारा बना हुआ हैं। क्षेत्र के लोगो को एक छोटी सी बीमारी के लिए जिला चिकित्सालय के साथ ही प्राइवेट मेडिकल का सहारा लेना पड़ता है। जिससे उन्हें आर्थिकी के साथ ही समय की बर्बादी भी झेलनी पड़ती है। इस संबंध में क्षेत्रीय लोग कई बार शासन-प्रशासन को अवगत करा चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। ग्रामीण रणजीत ¨सह रमोला, रघुबीर शाह, किशोरी सजवाण, रामेश्वर प्रसाद समेत कई लोगों का कहना है कि स्वास्थ्य केन्द्र में लंबे समय से डॉक्टर समेत अन्य स्टाफ की स्थाई रूप से तैनाती नहीं हो सकी है। जिससे क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा का बेहतर लाभ नहीं मिल पा रहा है।

chat bot
आपका साथी