आवारा पशुओं से परेशान नगरवासी

रुद्रप्रयाग: नगर में लगातार बढ़ रही आवारा पशुओं की संख्या को लेकर नगर के व्यापारी एवं राहगीर काफी पर

By Edited By: Publish:Wed, 31 Aug 2016 05:14 PM (IST) Updated:Wed, 31 Aug 2016 05:14 PM (IST)
आवारा पशुओं से  परेशान नगरवासी

रुद्रप्रयाग: नगर में लगातार बढ़ रही आवारा पशुओं की संख्या को लेकर नगर के व्यापारी एवं राहगीर काफी परेशान हैं। व्यापारियों ने नगर पालिका से इस संबंध में शीघ्र कार्रवाई की मांग की।

बदरीनाथ और केदारनाथ हाईवे पर आवारा पशुओं का जमावड़ा लगा रहता है। इससे पैदल समेत वाहन सवार लोगों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। सड़क जगह-जगह आवारा पशुओं के जमावड़े से यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही है। संगम के पास गौरीकुंड हाईवे पर बनी सुरंग पर रात में कई पशु चोटिल भी हो चुके हैं। भाजयुमो के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह रावत, व्यापारी काता प्रसाद नौटियाल, महावीर भंडारी ने बताया कि नगर पालिका को इस संबंध में कई बार अवगत कराया गया। मगर इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं जा रही है। उन्होंने आवारा पशुओं को हटाने की मांग की।

chat bot
आपका साथी