हिलाऊ गाड में बनी पुलिया छह माह नहीं टिक पाई

संवाद सूत्र, जखोली: जखोली ब्लाक के हिलाऊ गाड में आपदा मद के तहत छह माह पूर्व बनी पुलिया एक बरसात भी

By Edited By: Publish:Thu, 30 Jun 2016 07:59 PM (IST) Updated:Thu, 30 Jun 2016 07:59 PM (IST)
हिलाऊ गाड में बनी पुलिया छह माह नहीं टिक पाई

संवाद सूत्र, जखोली: जखोली ब्लाक के हिलाऊ गाड में आपदा मद के तहत छह माह पूर्व बनी पुलिया एक बरसात भी नहीं झेल पाई। ग्रामीणों ने उक्त पुलिया निर्माण पर घटिया सामग्री का आरोप लगाया है। साथ ही इस प्रकार के कार्यो की जांच करवाने की मांग की है।

वर्ष 2014 में आपदा मद से हिलाऊ गाड में 2 लाख 30 हजार रुपये की लागत से बनी सीसी पुलिया का निर्माण कार्य छह माह पूर्व किया गया था। जिससे बरसात के समय अमकोटी, त्यूंखर लुठियाग, धनौली, बुढ़ना समेत एक दर्जन से अधिक गांवों को आवाजाही में दिक्कतें न झेलनी पड़ी। गत 20 मई को पुलिया क्षतिग्रस्त होकर गिर गई। अब मात्र यहां पर पिलर ही बचे हुए हैं। ग्रामीणों का कहना है पुल पर घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग होने का विरोध निर्माण के दौरान ही किया गया, लेकिन जनप्रतिनिधियों की मिलीभगत से पुल पर घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग किया गया। जिसका खामियाजा क्षेत्रीय ग्रामीणों को भुगतना पड़ा। यदि यहां पर शीघ्र पुल निर्माण नहीं होता है, तो बरसात के समय ग्रामीणों को आवाजाही में खासी दिक्कतें झेलनी पड़ सकती हैं।

chat bot
आपका साथी