केदारनाथ में तीर्थ पुरोहितों का धरना 15 अक्टूबर तक स्थगित

रुद्रप्रयाग : चार सूत्रीय मांगों को लेकर केदारनाथ धाम में आंदोलन कर रहे तीर्थ पुरोहितों ने एसडीएम के

By Edited By: Publish:Thu, 08 Oct 2015 05:33 PM (IST) Updated:Thu, 08 Oct 2015 05:33 PM (IST)
केदारनाथ में तीर्थ पुरोहितों का धरना 15 अक्टूबर तक स्थगित

रुद्रप्रयाग : चार सूत्रीय मांगों को लेकर केदारनाथ धाम में आंदोलन कर रहे तीर्थ पुरोहितों ने एसडीएम के साथ हुई वार्ता के बाद आगामी 15 अक्टूबर तक आंदोलन स्थगित कर दिया है। 15 अक्टूबर को मुख्यमंत्री के केदारनाथ पहुंचने का कार्यक्रम है। इसी दौरान वे मुख्यमंत्री के सम्मुख अपनी बात रखेंगे।

केदारनाथ में सफाई समेत अन्य मांगों को लेकर बीते 30 सितम्बर से पुरोहित समाज केदारनाथ में धरना दे रहे थे। गुरुवार को एसडीएम ऊखीमठ यूएस चौहान ने केदारनाथ जाकर तीर्थ पुरोहितों से वार्ता की। इसमें तीर्थ पुरोहितों ने आगामी 15 अक्टूबर तक अपना आंदोलन स्थगित कर दिया। आगामी 15 अक्टूबर को मुख्यमंत्री केदारनाथ पहुंचकर पुनर्निर्माण कार्यो का शिलान्यास करेंगे। इस दौरान तीर्थ पुरोहित मुख्यमंत्री को अपनी समस्याओं से अवगत कराएंगे। श्री केदारसभा के अध्यक्ष विनोद शुक्ला ने बताया कि एसडीएम के साथ उनकी वार्ता हुई। उन्होंने मांगों पर कार्रवाई किए जाने का भरोसा दिया है। बताया कि यदि मांगों पर कुछ नहीं किया जाता है तो वे फिर से केदारनाथ में आंदोलन करेंगे।

chat bot
आपका साथी