13 हजार फीट की ऊंचाई पर एकत्र किया 10 क्विंटल कूड़ा

समुद्रतल से 13 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित चंद्रशिला समेत तृतीय केदार तुंगनाथ, पर्यटन स्थल दुगलबिट्टा व चोपता में डीएम ने सफाई अभियान चलाकर दस क्विंटल से अधिक कूड़ा एकत्रित किया।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Sun, 23 Sep 2018 12:09 PM (IST) Updated:Sun, 23 Sep 2018 12:11 PM (IST)
13 हजार फीट की ऊंचाई पर एकत्र किया 10 क्विंटल कूड़ा
13 हजार फीट की ऊंचाई पर एकत्र किया 10 क्विंटल कूड़ा

रुद्रप्रयाग, [जेएनएन]: जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने शनिवार को समुद्रतल से 13 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित चंद्रशिला समेत तृतीय केदार तुंगनाथ, पर्यटन स्थल दुगलबिट्टा व चोपता में सफाई अभियान चलाकर दस क्विंटल से अधिक कूड़ा एकत्रित किया। इन स्थानों पर किसी भी व्यापारिक प्रतिष्ठान के बाहर कूड़ेदान न मिलने पर डीएम ने तहसीलदार को पांच-पांच हजार का चालान काटने के निर्देश दिए। उन्होंने स्थानीय व्यापारियों से बुग्यालों के प्रति संवेदनशील रहने और वहां साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की गुजारिश भी की। 

जिलाधिकारी सुबह चंद्रशिला पहुंचे और वहां सफाई अभियान चलाया। इतनी अधिक ऊंचाई पर होने के बावजूद यहां बड़ी मात्रा में प्लास्टिक कचरा बरामद हुआ। बाद में डीएम ने तृतीय केदार तुंगनाथ पहुंचकर वहां भी मंदिर के आसपास सफाई अभियान चलाया। यहां भी बड़ी मात्रा में प्लास्टिक कचरा एकत्रित किया गया। इसके अलावा पर्यटन स्थल चोपता व दुगलबिट्टा में भी साफ-सफाई कर कूड़ा एकत्र किया गया। डीएम के नेतृत्व में प्रशासन व स्थानीय लोगों की टीम इस कचरे को एकत्रित कर नीचे ले आई है। 

इस दौरान डीएम ने पर्यावरण की दृष्टि से अति संवदेनशील उच्च हिमालयी क्षेत्रों में गंदगी फैली होने पर आक्रोश जताया और स्थानीय व्यापारियों को उलाहना दी कि उन्हें अपने परिवेश की सफाई का प्राथमिकता के साथ ध्यान रखना चाहिए। डीएम ने उषाड़ा और मक्कू के सरपंच को भी हिदायत दी कि वे सभी व्यापारियों से प्रतिमाह एक-एक हजार रुपये एकत्र कर मानदेय पर सफाई कर्मचारी तैनात करना सुनिश्चित करें। 

तुंगनाथ मंदिर में निर्माण कार्य भी जांचे

डीएम ने तृतीय केदार तुंगनाथ मंदिर के आसपास चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण भी किया और निर्माण इकाई एडीबी को पूरी गुणवत्ता के साथ कार्य करने की हिदायत दी। डीएम ने दुगलबिट्टा में लोनिवि के निरीक्षण भवन के पास बने गैंग क्वार्टर को अन्यत्र शिफ्ट कर उसकी जगह अस्थायी टेंट लगाने को भी कहा। इसके लिए उन्होंने तहसीलदार ऊखीमठ जयवीर राम बधाणी को तत्काल कार्यवाही करने को कहा।

यह भी पढ़ें: स्वच्छ सर्वेक्षण- 2019 में किए गए हैं कुछ बदलाव, जानिए

यह भी पढ़ें: हाईकोर्ट ने साफ करवाया दून, दो दिन में 710 मीट्रिक टन कूड़े का उठान

chat bot
आपका साथी