हुड़ेती गांव में मातृशक्ति ने चलाया स्वच्छता अभियान

कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता को लेकर जागरूकता आ रही है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Apr 2020 02:38 AM (IST) Updated:Tue, 07 Apr 2020 06:20 AM (IST)
हुड़ेती गांव में मातृशक्ति ने चलाया स्वच्छता अभियान
हुड़ेती गांव में मातृशक्ति ने चलाया स्वच्छता अभियान

संवाद सहयोगी, पिथौरागढ़: कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता को लेकर लोगों में जागरू कता आ रही है। एहतियात के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। जिला मुख्यालय से सटे हुड़ेती गांव में महिलाओं द्वारा गांव में वृहद स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। गांव के पैदल मार्गाें, घरों में सेनिटाइजर का छिड़काव किया गया।

सोमवार को ग्राम प्रधान कल्पना उप्रेती के नेतृत्व में महिलाओं द्वारा गांव के पैदल मार्गाें में साफ-सफाई की गई। झाड़ियां का कटान किया गया। आंतरिक मार्गाें में ब्लीचिंग पाउडर डाला गया। जगह-जगह सेनिटाइजर का इस्तेमाल किया गया। अभियान के दौरान महिलाओं ने शारीरिक दूरी का अनुपालन किया। ग्राम प्रधान कल्पना ने बताया कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव व उसके रोकथाम के लिए एहतियात बरती जा रही है। साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। गांव में बाहरी राज्यों व जिलों से आने वाले प्रत्येक नागरिकों की सूची बनाकर प्रशासन को उपलब्ध कराई जा रही है। अभियान में दर्जनों महिलाएं शामिल रहीं।

chat bot
आपका साथी