20 साल पुरानी मुराद पूरी होने पर ग्रामीणों ने किया विधायक का सम्‍मान

बीस साल पुरानी मुराद पूरी होने पर पिथौरागढ़ के ग्रामीण इतना खुश हुए कि उन्‍होंने विधायक के सम्‍मान में कार्यक्रम आयोजित किया और उन्‍हें सम्‍मानित किया।

By Gaurav KalaEdited By: Publish:Fri, 02 Dec 2016 09:49 PM (IST) Updated:Sat, 03 Dec 2016 07:00 AM (IST)
20 साल पुरानी मुराद पूरी होने पर ग्रामीणों ने किया विधायक का सम्‍मान

बेरीनाग, पिथौरागढ़, [जेएनएन]: पिथौरागढ़ में दो दशक से पेयजल योजना की मांग कर रहे ग्रामीणों ने विधायक का ढोल नगाड़े के साथ स्वागत किया, जब योजना के लिए 17 करोड़ की धनराशि स्वीकृत हुई। चौकोड़ी-उडियारी लिफ्ट पेयजल योजना के लिए 17 करोड़ की धनराशि स्वीकृत हो गई है।
ग्राम प्रधान चौकोड़ी मनोज कुमार ने बताया कि पिछले दो दशक से क्षेत्र की जनता द्वारा चौकोड़ी-उडियारी लिफ्ट पेयजल योजना की मांग की जा रही थी। पर्यटन स्थल होने से यहां पेयजल संकट होने के कारण पर्यटको के साथ-साथ पर्यटक कारोबारियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता था।

पढ़ें: नियमितिकरण को लेकर निकाय कर्मियों ने शुरू की क्रमिक भूख हड़ताल
लिफ्ट पेयजल योजना बनने से अब क्षेत्र में पर्यटक कारोबार मे तेजी आएगी। साथ ही स्थानीय जनता को इसका लाभ मिलेगा। इस पेयजल योजना से ग्राम पंचायत चौकोड़ी, उडियारी, बैठोली, कांडे, जाखरावत, कालेटी, ऐराड़ी, लोहाथल, खोलागांव, हमकार्की, कोटमन्या सहित एक दर्जन से अधिक गांव लाभांवित होगे।

पढ़ें: मांगों को लेकर वन निगम कर्मियों ने निकाली रैली किया प्रदर्शन
विधायक नारायण राम आर्य ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा चौकोड़ी के विकास के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है। लिफ्ट पेयजल योजना के लिए टेडर की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। दो सप्ताह के भीतर इस योजना का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के किसी भी गांव में पानी की समस्या पैदा नहीं होगी।

पढ़ें:-प्रिंसिपल और एमबीबीएस छात्रों ने संभाला मोर्चा, अस्पताल में की सफाई

पढ़ें:-मांगों का लेकर भूख हड़ताल कर रहे उपनल कर्मियों

chat bot
आपका साथी